ADVERTISEMENT

FY24 में इन IPOs ने दिया सबसे धमाकेदार रिटर्न, देखें टॉप 10 की लिस्ट

IPO साइज के हिसाब से देखें तो मैनकाइंड फार्मा का इश्यू सबसे बड़ा था, जिसके जरिये कंपनी ने 4,326 करोड़ रुपये जुटाये थे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:13 PM IST, 17 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FY2023-24 IPO मार्केट के लिहाज से एक्शन भरा रहा है. 1 अप्रैल 2023 के बाद से इस वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन तक कुल 76 मेनबोर्ड IPO लॉन्च हुए और उन्होंने बाजार से करीब 62,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाया. ये पिछले कारोबारी साल के मुकाबले 20% ज्यादा है. वित्त वर्ष 2022-23 में 37 कंपनियों ने IPO के जरिए 52,116 करोड़ रुपये जुटाए थे.

IPO साइज के हिसाब से देखें तो मैनकाइंड फार्मा का इश्यू सबसे बड़ा था, जिसके जरिये कंपनी ने 4,326 करोड़ रुपये जुटाये थे.

दूसरे नंबर पर JSW इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO रहा, जिसका साइज 2,800 करोड़ रुपये था. वहीं प्लाजा वायर्स का 71 करोड़ रुपये का IPO सबसे छोटा इश्यू रहा.

1- IREDA

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी यानी IREDA का IPO रिटर्न देने के मामले में फाइनेंशियल ईयर 2024 में टॉप पर रहा है. ये स्टॉक 29 नवंबर 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. IPO प्राइस 32 रुपये था, जबकि लिस्टिंग डे पर यह 60 रुपये पर बंद हुआ. अभी ये 136 रुपये के आसपास है. यानी IPO प्राइस से 325% रिटर्न इसमें मिल चुका है.

2- सिग्नेचर ग्लोबल

ये स्टॉक 27 सितंबर, 2023 को लिस्ट हुआ था. 385 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ये लिस्टिंग डे पर 458 रुपये पर बंद हुआ. जबकि फिलहाल ये 1359 रुपये के आसपास चल रहा है. यानी IPO प्राइस से इसमें 253% रिटर्न मिल चुका है.

3- नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया

नेटवेब टेक्नोलॉजीज का स्टॉक 27 जुलाई, 2023 को लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 500 रुपये की तुलना में ये लिस्टिंग डे पर 911 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस 1611 रुपये है, जो IPO प्राइस से 222% ज्यादा है.

4- मोतीसंस ज्वैलर्स

मोतीसंस ज्वैलर्स का स्टॉक 26 दिसंबर, 2023 को लिस्ट हुआ था. 55 रुपये के इश्यू प्राइस वाला ये शेयर लिस्टिंग डे पर 101 रुपये पर बंद हुआ. करंट प्राइस 160 रुपये है, जो IPO प्राइस से 191% ज्यादा है.

5- सायंट DLM

Cyient DLM का शेयर 10 जुलाई, 2023 को लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 265 रुपये था और लिस्टिंग डे पर ये 421 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा प्राइस 720 रुपये के आसपास है, जो IPO प्राइस से 172% ज्यादा है.

6- आजाद इंजीनियरिंग

आजाद इंजीनियरिंग का स्टॉक 28 दिसंबर, 2023 को लिस्ट हुआ था. इश्यू प्राइस 524 रुपये की तुलना में ये लिस्टिंग डे पर 677 रुपये पर बंद हुआ. फिलहाल ये 1365 रुपये के आसपास चल रहा है, जो IPO प्राइस से 160% ज्यादा है.

7- ज्योति CNC ऑटोमेशन

ज्‍योति CNC ऑटोमेशन का स्टॉक 16 जनवरी, 2024 को लिस्ट हुआ था. 331 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में ये लिस्टिंग डे पर 433 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा कीमत 821 रुपये के करीब है, जो IPO प्राइस से 148% ज्यादा है.

8- सैनको गोल्ड

सैनको गोल्ड का स्टॉक 14 जुलाई, 2023 को लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 317 रुपये था और लिस्टिंग डे पर ये 405 रुपये पर बंद हुआ था. मौजूदा भाव 771 रुपये के आसपास चल रहा है, जो IPO प्राइस से 143% ज्यादा है.

9- BLS E-Services

BLS E-Services का स्टॉक 6 फरवरी, 2024 को लिस्ट हुआ था. 135 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में ये शेयर लिस्टिंग डे पर 371 रुपये पर बंद हुआ था. इसकी मौजूदा कीमत 310 रुपये के आसपास है, जो IPO प्राइस के मुकाबले 130% ज्यादा है.

मैनकाइंड फार्मा

मैनकाइंड फार्मा का स्टॉक 9 मई, 2023 को लिस्ट हुआ था. 1080 रुपये के इश्यू प्राइस वाला ये शेयर लिस्टिंग के दिन 1424 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि इसकी मौजूदा कीमत 2297 रुपये के आसपास यानी IPO प्राइस की तुलना में 113% ज्यादा है.

नए लिस्ट होने वाले शेयरों का हाल

कुछ IPO ऐसे भी रहे, जो लॉन्च तो 2022-23 के दौरान हुए थे, लेकिन लिस्टिंग 2023-24 के दौरान हुई. वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान लिस्ट होने वाले 13 IPO ऐसे रहे, जिनके स्टॉक ने इश्यू प्राइस की तुलना में 100% या इससे ज्यादा रिटर्न दिया. वहीं 24 IPO में निवेशकों को 50% या इससे ज्यादा रिटर्न मिला. हालांकि नए लिस्ट होने वाले 30% यानी 23 स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT