ADVERTISEMENT

कल खुलेगा TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का IPO, प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक ये रही पूरी डिटेल

लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग फर्म ने फ्रेश इश्‍यू से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:38 AM IST, 09 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

TVS Supply Chain Solutions IPO Details: TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस 10 अगस्त को अपना IPO लॉन्‍च करेगा. ट्रांसपोर्टिंग, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग फर्म ने फ्रेश इश्‍यू से 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. हालांकि पहले कंपनी ने 750 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य रखा था.

कंपनी द्वारा किए गए Pre-IPO प्लेसमेंट के कारण फ्रेश इश्यू साइज में कमी हुई. इसके अलावा 280 करोड़ रुपये के OFS के जरिए शेयरहोल्‍डर्स अपनी 1.42 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे.

अपर प्राइस बैंड पर कुल इश्यू का आकार 880 करोड़ रुपये होगा. प्राइस बैंड 187-197 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. IPO के लिए बोलियां कल से लगा सकेंगे, 14 अगस्त को ये इश्यू बंद होगा, एंकर बुकिंग 9 अगस्त यानी आज शुरू है.

IPO इश्‍यू डिटेल:

  • इश्‍यू खुलेगा: 10 अगस्त

  • इश्‍यू बंद होगा: 14 अगस्त

  • फ्रेश इश्‍यू साइज: 600 करोड़ रुपये

  • OFS साइज: 280 करोड़ रुपये

  • कुल इश्‍यू साइज: 880 करोड़ रुपये.

  • फेस वैल्‍यू: 1 रुपये

  • प्राइस बैंड: 187-197 रुपये प्रति शेयर

  • लॉट साइज: 76 शेयर

  • इश्‍यू टाइप: बुक-‍बिल्‍ड इश्‍यू.

  • IPO लिस्टिंग: NSE, BSE

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

IPO से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.65% है, जो कि घट कर 41.6% रह जाएगी.

OFS सेगमेंट

ताजा OFS सेगमेंट में, ओमेगा टीसी होल्डिंग्स PTE ने 1.07 करोड़ शेयर, टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने 9.84 लाख शेयर, सरगुनराज रविचंद्रन ने 5.80 लाख शेयर, एंड्रयू जोन्स ने 4 लाख शेयर, रामलिंगम शंकर ने 3.15 लाख शेयर बेचने की योजना बनाई है. वहीं एथिराजन बालाजी भी लगभग 2.5 लाख शेयर बेचेंगे.

रिजर्वेशन

कुल IPO साइज में से, 75% क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है, जबकि बाकी 10% रिटेल निवेशकों को आवंटित किया जाना है.

क्‍या करती है कंपनी?

TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, एक ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग कंपनी है. कंपनी, TVS मोबिलिटी ग्रुप का हिस्सा है, जो भारत के अलावा यूरोप और अमेरिका में ऑटोमोटिव, कंज्यूमर गुड्स, डिफेंस और यूटिलिटी सेक्टर्स के कस्टमर्स को सप्लाई चेन मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है.

रिस्‍क फैक्‍टर्स

  • कंपनी को अपने टॉप 5-10 ग्राहकों से लगभग 18% और 28% रेवेन्‍यू हासिल होता है. इन ग्राहकों के किसी भी तरह के नुकसान से फाइनेंस पर बुरा असर पड़ सकता है.

  • पिछले 3 वर्षों में बिक्री में 70-80% हिस्सेदारी विदेशी करेंसी की रही. जिन करेंसी में कंपनी लेनदेन करती है, उनके मुकाबले रुपये के मूल्य में कोई भी महत्वपूर्ण गिरावट, ऑपरेटिंग रिजल्‍ट और मार्जिन पर निगेटिव इंपैक्‍ट डाल सकती है.

  • माल ढुलाई, क्लियरिंग, फॉरवार्डिंग और मैनेजमेंट कॉस्‍ट के साथ ही पर्सनल एक्‍सपेंसेस, ऑपरेटिंग खर्च का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. आंतरिक या बाहरी कारणों से किसी भी वृद्धि का कैश फ्लो और मार्जिन पर प्रभाव पड़ सकता है.

  • कंपनी एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल के माध्यम से काम करती है और नेटवर्क पार्टनर्स और थर्ड पार्टीज की स्‍टोरेज-ट्रांसपोर्टेशन जरूरतों पर निर्भर करती है.

  • पिछले तीन वर्षों में इसने अपने रेवेन्‍यू का औसतन 73% यूरोप, UK, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और उत्तरी अमेरिका में ग्‍लोबल ऑपरेशन से हासिल किया. ये फैक्‍टर कंपनी के स्थानीय-कानून अनुपालन से जुड़े जोखिमों को दिखाता है.

  • 31 मार्च तक कंपनी की कुल उधारी 199 करोड़ रुपये थी. भविष्य के पूंजीगत व्यय, अधिग्रहण और रणनीतिक निवेश के लिए उपलब्ध फंड को ये कम कर सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT