ADVERTISEMENT

Unimech Aerospace IPO: एयरोप्‍लेन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में निवेश का मौका, पैसे लगाने से पहले जान लीजिए हर जरूरी बात

IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 149.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:54 AM IST, 23 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग (Unimech Aerospace And Manufacturing Ltd.) के IPO में पैसे लगाने के लिए निवेशकों के पास 23 से 26 दिसंबर तक का समय है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 745 रुपये से 785 रुपये के बीच रखा है. NDTV Profit के कैलकुलेशन के अनुसार, अपर प्राइस बैंड पर इसकी मार्केट वैल्‍यू 3,992 करोड़ रुपये है .

DRHP के अनुसार, इस IPO में 250 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्‍यू और 250 करोड़ रुपये का OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल है. OFS में रामकृष्ण कमोजला 45 करोड़ रुपये तक, मणि पी 45 करोड़ रुपये तक, रजनीकांत बलरामन 45 करोड़ रुपये तक और प्रीतम SV 30 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयर्स बेचेंगे. प्रमोटर ग्रुप के रश्मी अनिल कुमार, 85 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे .

IPO से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 149.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. आनंद राठी एडवाइजर्स और इक्विरस कैपिटल, इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं और केफिन टेक्नोलॉजीज इस ऑफर का रजिस्ट्रार है. कंपनी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर लिस्‍ट करने का प्रस्ताव है.

IPO की डिटेल

  • इश्यू खुलने की तारीख: 23 दिसंबर

  • इश्यू बंद होने की तारीख: 26 दिसंबर

  • प्राइस बैंड: 745-785 रुपये

  • OFS: 250 करोड़ रुपये

  • फ्रेश इश्यू: 250 करोड़ रुपये

  • कुल इश्यू साइज: 500 करोड़ रुपये

  • मिनिमम लॉट साइज: 19 शेयर

कंपनी का बिजनेस

बेंगलुरू बेस्‍ड कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग एयरोस्पेस, एनर्जी और सेमी-कंडक्टर इंडस्‍ट्री में ग्राहकों के लिए कॉम्‍प्‍लेक्‍स टूलींग, मैकेनिकल असेंबली, इलेक्ट्रो-मैकेनिकल टर्नकी सिस्टम और कॉम्‍पोनेंट्स की लीडिंग मैन्‍युफैक्‍चरर है. इन कॉम्‍पोनेंट्स का इस्‍तेमाल एयरोइंजन और एयरफ्रेम टूलींग में प्राॅडक्‍शन, मेंटेनेंस, रिपेयरिंग के साथ-साथ ओवरहाल और लाइन मेंटेनेंस के लिए किया जाता है .

कंपनी के पास प्रॉडक्‍ट्स की डायवर्सिफाइड कैटगरी है और हर कैटगरी के प्रॉडक्‍ट्स कम क्‍वा‍ंटिटी में भी बनाती है, जो कि इसके ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार होती है.

कंपनी की वित्तीय सेहत

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 21.20 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना ग्रोथ के साथ 58.10 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि रेवेन्‍यू 122% बढ़कर 478 करोड़ रुपये हो गया.

इसी अवधि में ऑपरेशन से आय, या EBITDA बढ़कर 79.18 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन 36.7% से बढ़कर 37.9% हो गया. 31 अक्टूबर, 2024 तक कंपनी का कर्ज 75.1 करोड़ रुपये था.

IPO से आए फंड का इस्‍तेमाल

इश्यू से मिले फंड में से 32.5 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी मशीनरी और उपकरणों की खरीद के माध्यम से विस्तार के लिए करेगी. कुल 25.2 करोड़ रुपये कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और इसकी महत्वपूर्ण सहायक कंपनी में निवेश के लिए इस्‍तेमाल जाएंगे.

वहीं, 43.9 करोड़ रुपये मशीनरी और उपकरणों की खरीद के माध्यम से विस्तार के लिए पूंजीगत व्यय के लिए जाएंगे, 44.7 करोड़ रुपये कार्यशील पूंजी के लिए जाएंगे. कंपनी 40 करोड़ रुपये का उपयोग लोन के री-पेमेंट या प्री-पेमेंट और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT