IPOs की पेशकश और लिस्टिंग के लिहाज से पिछले 2 हफ्ते काफी व्यस्त रहे और आज से शुरू हो रहे सप्ताह में गतिविधि थोड़ी धीमी होने की उम्मीद है. हालांकि इस हफ्ते भी तीन IPO खुलेंगे, जबकि 6 की लिस्टिंग निर्धारित हैं.
इंडो फार्म इक्विपमेंट मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के लिए अपना IPO लॉन्च करेगा. कृषि उपकरण निर्माता ने अपने नए इश्यू का आकार 1.05 करोड़ शेयरों से घटाकर 86 लाख शेयर कर दिया है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में 35 लाख शेयर शामिल होंगे, प्रमोटर रणबीर खडवालिया अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. इसमें पैसे लगाने के लिए इन्वेस्टर्स के पास 3 दिन का समय होगा. ये IPO 2 जनवरी को बंद होगा.
उसी दिन, टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एक SME-केंद्रित IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी 52-55 रुपये/शेयर के प्राइस बैंड में ऑफर करके 25.2 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. लियो ड्रायफ्रूट्स एंड स्पाइसेस ट्रेडिंग लिमिटेड एक और SME IPO है जो नए साल के दिन खुलेगा.
लिस्टिंग की बात करें तो इस हफ्ते यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग, सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स, वेंटीव हॉस्पिटैलिटी और कैरारो इंडिया, मार्केट में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
यूनीमेक एयरोस्पेस को अंतिम दिन 180 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स को 93 गुना सब्सक्राइब किया गया. वेंटीव हॉस्पिटैलिटी और कैरारो इंडिया को 9 गुना और 1.12 गुना सब्सक्राइब किया गया.
इन पब्लिक इश्यू के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) साल के अंत में बंपर लिस्टिंग की ओर इशारा करते हैं. शुक्रवार को शाम 5:53 बजे तक यूनीमेक एयरोस्पेस का GMP 666 रुपये/शेयर था. शाम 5:55 बजे तक सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स का GMP 281 रुपये/शेयर था, जबकि शाम 7:29 बजे तक वेंटीव हॉस्पिटैलिटी IPO का GMP 77 रुपये था, जो 11.98% की संभावित बढ़त दर्शाता है.
इस हफ्ते का समापन सिटीकेम इंडिया लिमिटेड और अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की लिस्टिंग के साथ होगा, दोनों ही SME सेगमेंट में प्रवेश कर रही हैं.