नवंबर का पहला हफ्ता शुरू हो चुका है और बाजार में 4 नए IPO’s आने की तैयारी में है. जिसमें अपने सेक्टर की कई दिग्गज कंपनियों के नाम शुमार भी है, जिसमें फूड डिलवरी ऐप स्विगी, ACME सोलर होल्डिंग्स और सेजिलिटी इंडिया शामिल हैं. नीलम लिनेन्स एंड गारमेंट्स (इंडिया) का भी IPO आ रहा है, मगर ये बेहद छोटी कंपनी है.
साथ ही साथ इस हफ्ते में शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर की लिस्टिंग भी होनी है. 5,430 करोड़ रुपये का ये IPO अंतिम दिन 29 अक्टूबर तक 2.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था. कंपनी ने 10 रुपये/शेयर की फेस वैल्यू पर इस IPO का प्राइस बैंड 440-463 रुपये रखा था.
फूड डिलीवरी ऐप स्विगी का IPO 6 से 8 नवंबर के बीच निवेशकों के लिए खुला रहेगा. कंपनी 4,499 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू ( जो पहले 3,750 करोड़ रुपये का तय था) से जुटाएगी और 17.5 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए रखेगी.
स्विगी इश्यू से जुटाए गए पैसे में से इस्तेमाल करीब 1,343 करोड़ रुपये अपनी सब्सिडियरी Scootsy में निवेश करेगी और अपनी क्विक कॉमर्स सब्सिडियरी इंस्टामार्ट के लिए डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार करेगी.
ACME सोलर होल्डिंग्स भी अपना IPO इसी हफ्ते लाने वाली है. कंपनी ने अपने IPO के लिए 275-289 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और IPO का लॉट साइज 51 शेयरों का तय हुआ है.
ACME सोलर होल्डिंग्स बुक बिल्डिंग ऑफर के जरिये 2,900 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी है. जिसमें 2,395 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 505 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है.
एंकर निवेशकों के लिए ये IPO 5 नवंबर को खुलेगा और आम निवेश 6 नवंबर से 8 नवंबर के बीच इसमें निवेश कर सकते हैं.
ACME सोलर होल्डिंग्स एक रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी है. जिसके पास सोलर, विंड, हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्टस का पोर्टफोलियो है. DRHP के अनुसार, ये 31 मार्च, 2024 तक ऑपरेशनल क्षमता के मामले में भारत के टॉप 10 रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है.
2015 में चालू हुई कंपनी का उद्देश्य ACME ग्रुप के रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस को मजबूत करना है. इसकी कुल ऑपरेशनल क्षमता 1,320 मेगावाट सोलर पॉवर प्रोजेक्ट की है.