ADVERTISEMENT

आज से खुला विशाल मेगा मार्ट का IPO, पैसे लगाने से पहले जान लीजिए पूरी जानकारी

विशाल मेगा मार्ट का ये IPO पूरी तरह से OFS है, इसलिए ऑफर से मिलने वाला पूरा पैसा शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:56 AM IST, 11 Dec 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

विशाल मेगा मार्ट का IPO आज से खुल गया है, ये पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है यानी इसमें कोई भी नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. इसमें कंपनी के प्रोमोटर समायत सर्विसेज LLP 8,000 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश करेंगे.

कंपनी ने IPO के लिए 74-98 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. अपर बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप 35,169 करोड़ रुपये होगा. इसका लॉट साइज 190 शेयरों का है, इसका मतलब है कि अगर आपको एक लॉट शेयर खरीदने हैं तो इसके लिए 14,820 रुपये निवेश करने होंगे.

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करते समय, समायत सर्विसेज के पास गुरुग्राम स्थित इस कंपनी में कुल 96.46% की हिस्सेदारी थी. क्योंकि विशाल मेगा मार्ट का ये IPO पूरी तरह से OFS है, इसलिए ऑफर से मिलने वाला पूरा पैसा शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास जाएगा.

एंकर निवेशकों से जुटाई रकम

विशाल मेगा मार्ट ने IPO खुलने से पहले एंकर निवेशकों से 2,399.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 89 एंकर निवेशकों को 78 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 30.76 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं. इसमें SBI मल्टीकैप फंड को सबसे ज्यादा 6% का आवंटन मिला और सिंगापुर सरकार को 5.32% का दूसरा सबसे बड़ा आवंटन मिला. एक्सिस एल्स टैक्स सेवर फंड और नोमुरा फंड्स आयरलैंड को 4.17% हिस्सेदारी मिली. कंपनी ने मंगलवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कुल 44 स्कीम्स के जरिए 18 घरेलू म्यूचुअल फंडों ने आवेदन किया है.

इश्यू डिटेल्स

  • IPO खुला - 11 दिसंबर

  • IPO बंद - 13 दिसंबर

  • प्राइस बैंड - ₹74-78/शेयर

  • OFS - ₹8,000 करोड़

  • फ्रेश इश्यू - NIL

  • इश्यू साइज - ₹8,000 करोड़

  • लॉट साइज - 190 शेयर

ग्रे मार्केट में कैसा है निवेशकों का रिस्पॉन्स

इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, विशाल मेगा मार्ट के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम मंगलवार, 10 दिसंबर सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर 25 रुपये था. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 103 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं. जो कि अपर प्राइस बैंड से 32% प्रीमियम पर है.

निवेश में रिस्क

कंपनी पूरी तरह से थर्ड पार्टी वेंडर्स पर निर्भर है. यानी कंपनी अपने स्टोर में बिकने वाले किसी भी उत्पाद का निर्माण खुद नहीं करती है.

कंपनी और कंपनी के प्रोमोटर्स, डायरेक्टर्स के खिलाफ ED का जांच चल रही है. RHP के मुताबिक कंपनी पर एक आपराधिक मामले की जांच चल रही है.

क्या करती है कंपनी

विशाल मेगा मार्ट की स्थापना साल 2001 में हुई थी. ये देश की एक प्रमुख फैशन हाइपर मार्केट है. विशाल मेगा मार्ट में इन-हाउस और थर्ड-पार्टी ब्रैंड्स के प्रोडक्ट मिलते हैं. कंपनी कपड़े, किराने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स, और फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) जैसी चीजों की बिक्री करती है.

कंपनी काफी किफायती रेंज की चीजों को बेचती है. जो कि मिडिल और लोअर मिडिल इनकम वाले लोगों के लिए एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है. कंपनी के पास एक मोबाइल ऐप और वेबसाइट भी है, इनके स्टोर में होम डिलीवरी सेवा भी उपलब्ध है. कंपनी के पूरे देशभर में 550 से ज्यादा रिटेल स्टोर हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT