ADVERTISEMENT

Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज का IPO खुला, पहले दिन पूरा भरा, यहां मिलेगी पूरी डिटेल

वारी एनर्जीज का IPO 4,321.4 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 3,600 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रैश इश्यू और 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी12:00 PM IST, 21 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का IPO खुल गया है. कंपनी के इस IPO का प्राइस बैंड 1,427-1,503 रुपये/शेयर है.

ये IPO 4,321.4 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें 3,600 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा, जिसमें हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये होगी. आम निवेशकों के लिए ये IPO 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 अक्टूबर को बंद होगा.

IPO में बोली लगाने के लिए मिनिमम लॉट साइज 9 शेयरों का होगा. इसके बाद बोली मल्टीपल में लगाई जा सकेगी. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी.

IPO की डिटेल्स

  • इश्यू खुलेगा: 21 अक्टूबर से

  • इश्यू बंद होगा: 23 अक्टूबर को

  • कुल ऑफर साइज: 4,321.4 करोड़ रुपये

  • फ्रैश इश्यू साइज: 3,600 करोड़ रुपये

  • OFS साइज: 721 करोड़ रुपये

  • फेस वैल्यू: 10 रुपये/शेयर

  • प्राइस बैंड: 1,427-1,503 रुपये

  • मिनिमम लॉट साइज: 9 शेयर

कौन बेचेगा कितनी हिस्‍सेदारी?

कंपनी की प्रोमोटर वारी सस्टेनेबल फाइनेंस प्राइवेट OFS के जरिए 43.5 लाख शेयरों को ऑफलोड करेगी. प्राइस बैंड विज्ञापन के मुताबिक चंदुरकर इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट 4.5 लाख शेयरों या पूरी 0.17% हिस्सेदारी की बिक्री करेगी.

एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट, SBI कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिजकल सर्विसेज और ITI कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) हैं.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

IPO से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने पूंजीगत खर्च की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. कंपनी ओडिशा में फुली इंटिग्रेटेड 6 गीगावाट फैसिलिटी की शुरुआत करेगी.

कंपनी फिलहाल 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को ऑपरेट करती है. कंपनी की गुजरात के सूरत, टूंब, नंदीग्राम और चिखली में फैक्ट्रियां मौजूद हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा में कंपनी की इंडोसोलर फैसिलिटी है.

इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2021 में SEBI के पास IPO के लिए शुरुआती दस्तावेज दायर किए थे, लेकिन बाद में उसे आगे के लिए टाल दिया था.

कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति

कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति की बात करें तो साल 2023-24 में वारी एनर्जीज का रेवेन्यू 70% बढ़कर 11,632.76 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 6,860.36 करोड़ रुपये था.

कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी 155% की ग्रोथ हुई और ये 1,274.38 करोड़ रुपये हो गया, जो FY23 में सिर्फ 500.28 करोड़ रुपये था. पिछले तीन वर्षों में वारी एनर्जीज का रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट पर 99.83%, 276.62% और 44.04% बढ़ा.

कंपनी के मार्जिन में भी शानदार ग्रोथ हुई, जो FY22 में 3.90% से बढ़कर FY23 में 12.40% और FY24 में 13.8% हो गया.

कंपनी के रिस्क फैक्टर्स

कंपनी कुछ प्रमुख ग्राहकों पर ज्यादा निर्भर है. FY24 के कुल रेवेन्यू का 56% से ज्यादा हिस्सा टॉप 10 ग्राहकों से आया. कंपनी सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट्स पर निर्भर है, जिसमें USA में कंपनी का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होता है.

FY24 में कंपनी की एक्पोर्ट्स सेल्स 6,569 करोड़ रुपये रही, जो कंपनी के कुल रेवेन्यू का 57.6% है.

कंपनी का 90% कच्चा माल चीन से इंपोर्ट होता है, जिससे माल और उपकरणों पर कोई भी इंपोर्ट ड्यूटी में बदलाव होने से कंपनी पर सीधा असर पड़ सकता है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT