ADVERTISEMENT

Western Carriers IPO: आज से खुला इश्यू; पैसे लगाने से पहले जान लीजिए सबकुछ

IPO में 400 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 92.9 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. प्राइस बैंड 163–172 रुपये/शेयर पर तय किया गया है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:13 AM IST, 13 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

वेस्टर्न कैरियर्स (Western Carriers ) का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी इस IPO के जरिए 492.9 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. IPO में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और 92.9 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. प्राइस बैंड 163–172 रुपये/ शेयर पर तय किया गया है. इश्यू 18 सितंबर को बंद होगा.

कंपनी की लिस्टिंग 23 सितंबर को होने की उम्मीद है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की मार्केट वैल्यू 1,754 करोड़ रुपये है.

इश्यू डिटेल्स

  • इश्यू खुलेगा: 13 सितंबर

  • इश्यू बंद होगा: 18 सितंबर

  • इश्यू प्राइस: 163–172 रुपये/शेयर

  • नए शेयर: 400 करोड़ रुपये

  • ऑफर फॉर सेल: 92.9 करोड़ रुपये

  • कुल इश्यू साइज: 492.9 करोड़ रुपये

कहां होगा IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल?

  • कंपनी की ओर से लिए गए कुछ बकाया उधार के कुछ हिस्से को चुकाया जाएगा

  • कैपिटल-खर्च की जरूरतों को पूरा किया जाएगा, जैसे कमर्शियल व्हीकल्स, 40-फीट स्पेशलाइज्ड कंटेनर्स और रीच स्टैकर्स की खरीदारी

  • बाकी बचे पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा

कंपनी का बिजनेस

कंपनी ने साल 2011 में अपना कामकाज शुरू किया था. WCIL मल्टी-मोडल, रेल-फोकस्ड, 4PL एसेट-लाइट लॉजिस्टिक्स कंपनी है. कंपनी फुली कस्टमाइजेबल, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस जिसमें रोड, रेल, पानी और एयर ट्रांसपोर्टेशन शामिल है ऑफर करती है. कंपनी कई सारी वैल्यू-एडेड सर्विसेज भी देती है.

कंपनी के ग्राहक अलग-अलग सेक्टर्स में हैं जैसे मेटल्स, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स, फार्मास्युटिकल्स, केमिकल्स, इंजीनियरिंग, ऑयल एंड गैस और रिटेल. FY23 में कंपनी का घरेलू और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट मार्केट शेयर उसकी कंटेनर वॉल्यूम्स के आधार पर 6% और 2% है.

रिस्क फैक्टर्स

  • कंपनी अपने रेवेन्यू के बड़े हिस्से के लिए ग्राहकों की सीमित संख्या पर निर्भर है.

  • बिजनेस मेटल्स और FMCG इंडस्ट्रीज में ग्राहकों पर बहुत निर्भर है. इन इंडस्ट्रीज के प्रदर्शन पर कारोबार निर्भर रहता है.

  • कंपनी को बड़ी वर्किंग कैपिटल की जरूरत है और उसे पूरे नहीं कर पाने से ऑपरेशंस पर असर पड़ सकता है.

  • बिजनेस के सामने बड़ी प्रतिस्पर्धा है. कंपनी को छोटे स्थानीय प्लेयर्स, असंगठित प्लेयर्स और अन्य थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर्स से मुकाबला मिल रहा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT