ADVERTISEMENT

टाटा टेक की जोरदार लिस्टिंग के बाद अब आगे क्या करें निवेशक? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

टाटा टेक का IPO इस साल का सबसे अच्छी लिस्टिंग वाला शेयर बन गया है, इसके साथ ही ये शेयर अबतक सबसे शानदार लिस्टिंग वाली कंपनियों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी03:58 PM IST, 30 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा टेक्नोलॉजी (Tata Technologies) के शेयरों की शानदार लिस्टिंग के बाद अब इसे लेकर बाजार में गहमागहमी बढ़ गई है. बाजार के जानकार कहीं इसे लेकर उत्साहित दिखते हैं तो कहीं पर चौकन्ना रहने की भी सलाह दे रहे हैं. जिन निवेशकों को IPO में पैसा लगाने का मौका मिला है, उन्हें अब क्या करना चाहिए. इसे लेकर एक्सपर्ट्स की राय अलग अलग है.

पहले दिन की ट्रेडिंग के दौरान टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 180% ऊपर तक चढ़ गया और पहले ही दिन 500 रुपये इश्यू प्राइस वाला शेयर 1,400 रुपये तक उछल गया, हालांकि अंत में ये 1313 रुपये पर बंद हुआ है.

टाटा टेक का IPO इस साल का सबसे अच्छी लिस्टिंग वाला शेयर बन गया है, इसके साथ ही ये शेयर अबतक सबसे शानदार लिस्टिंग वाली कंपनियों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है. टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर NSE पर 140% प्रीमियम के साथ 1,200 रुपये पर लिस्ट हुआ है.

टाटा टेक में अब आगे क्या करें?

निवेशकों को अब टाटा टेक में क्या रणनीति अपनानी चाहिए, BQ Prime हिंदी ने कई मार्केट एक्सपर्ट्स से उनकी राय मांगी.

सन्नी अग्रवाल, हेड ऑफ फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च, SBI कैप सिक्योरिटीज

SBI कैप सिक्योरिटीज के हेड ऑफ फंडामेंटल इक्विटी रिसर्च, सन्नी अग्रवाल का कहना है कि इक्विटी मार्केट में बहुत कम बार ही ऐसा होता है जब ऐसी बंपर लिस्टिंग हुई हो. सन्नी से हमने पूछा कि वैसे निवेशक जिन्हें ये IPO मिला है उन्हें इस वक्त क्या करना चाहिए?

इस सवाल पर सन्नी का मानना है 'ऐसे रिटेल निवेशक जो मार्केट में बिल्कुल नए हैं और उन्हें ये IPO मिल गया है उन्हें प्रॉफिट बुक करना चाहिए. हालांकि अगर कोई ऐसा निवेशक है जिसका पोर्टफोलियो 10 लाख से ऊपर का है तो कंपनी की अच्छी ग्रोथ को देखते हुए वो इसे होल्ड कर सकते हैं'.

जिन निवेशकों को ये IPO नहीं मिला, उनके लिए सन्नी की सलाह है कि उन्हें फिलहाल खरीदारी नहीं करनी चाहिए, थोड़ा इंतजार करना चाहिए और थोड़ी गिरावट आने पर खरीदारी की योजना बनानी चाहिए.

राजनाथ यादव, रिसर्च एनालिस्ट, च्वॉइस ब्रोकिंग

च्वॉइस ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट राजनाथ यादव का कहना है कि लंबी अवधि के निवेशक बने रह सकते हैं, टाटा टेक्नोलॉजीज एक लंबी अवधि का शेयर है. करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 1,337 रुपये पर ये शेयर 75.6 गुना के मल्टीपल PE पर ट्रेड कर रहा है, जो कि इसके दूसरे प्रतिस्पर्धी शेयरों के बराबर है. उनका कहना है कि छोटी अवधि के निवेशकों को सलाह है कि वो मुनाफा बुक कर लें, जबकि लंबी अवधि के निवेशक इसमें बने रह सकते हैं. लंबी अवधि के निवेशक इस लेवल पर निवेश की सोच सकते हैं.

विनीत बोलिंजकर, HoR, वेंचुरा सिक्योरिटीज

एक अलग बिजनेस मॉडल, ठोस फंडामेंटल्स और ग्रोथ की क्षमता के बावजूद 1304 रुपये का करेंट मार्केट प्राइस इन सभी फैक्टर्स से आगे निकलता हुआ लगता है. कंपनी 1 बिलियन डॉलर का आय लक्ष्य और 21% से ज्यादा का एबिटा मार्जिन का लक्ष्य लेकर चल रही है, हमें लगता है कि FY23-27 के दौरान 17.2% CAGR ग्रोथ के साथ इस लक्ष्य को FY27 तक हासिल कर लेगी.

इन वित्तीय अनुमानों को देखते हुए हमारा शेयर को लेकर प्राइस टारगेट 955 रुपये प्रति शेयर है, जो कि मौजूदा भाव से 26.7% नीचे है.

गुरमीत चड्ढा, मैनेजिंग पार्टनर & CIO, कम्प्लीट सर्कल

कम्प्लीट सर्कल के मैनेजिंग पार्टनर और CIO गुरमीत चड्ढा कहते हैं कि टाटा टेक सबसे शानदार ER&D कंपनियों में से एक है, जो ऑटोमोटिव में एक पूरा प्रोडक्ट वैल्यू को कवर करती है और अब डिफेंस, एयरोस्पेस और एनर्जी पर फोकस कर रही है.

150% से ज्यादा प्रीमियम के साथ ये आय से 70 गुना पर ट्रेड कर रही है और KPIT और Elxsi के बीच गैप को पूरा करती है. अपने पोर्टफोलियो में लॉन्ग टर्म पोजीशन बनाने के लिए आने वाले महीनों/हफ्तों में मैं इसकी वैल्युएशन को और बेहतर होने की उम्मीद करता हूं. डिजिटल इंजीनियरिंग और इससे जुड़ी सर्विसेज काफी लंबी अवधि की थीम हैं, लेकिन आप इसके वैल्युएशन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.

अविनाश गोरक्षकर, प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज

ProfitMart Securities के अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि बंपर लिस्टिंग के बाद जिसके पास भी टाटा टेक के शेयर हैं तो उसे होल्ड करके रखना चाहिए, भले ही इसके वैल्युएशन महंगे लग रहे हों, क्योंकि लंबी अवधि में ग्रोथ काफी अच्छा दिख रहा है. बाजार को Q3 नतीजों के बाद मैनेजमेंट की ओर से सफाई का इंतजार रहेगा.

ओंकार टंकसाले, रिसर्च एनालिस्ट, एक्सिस सिक्योरिटीज

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट ओंकार टंकसाले का कहना है कि टाटा टेक की लिस्टिंग प्रीमियम वैल्युएशन पर हुई है. उन्होंने कहा कि अभी इसमें मुनाफावसूली नहीं करनी चाहिए, निवेशकों को शेयरों को होल्ड करके रखना चाहिए और जब भी संभव हो खरीदारी करें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT