ADVERTISEMENT

यात्रा ऑनलाइन का IPO 15 सितंबर को खुलेगा, निवेश से पहले जान लीजिए सबकुछ

यात्रा ऑनलाइन ने राइट्स इश्यू से 62 करोड़ रुपये जुटाए हैं, 236 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 26.27 लाख शेयर आवंटित किए थे, जो प्री-IPO प्लेसमेंट का एक हिस्सा था.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:37 AM IST, 12 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी कंपनी यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online Ltd) अपना IPO लेकर आने वाली है, जो कि 15 सितंबर को खुलेगा. इसमें कंपनी नए शेयर भी जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल भी लेकर आएगी.

20 सितंबर तक खुला रहेगा IPO

कंपनी OFS के जरिए 1.22 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचेगी, इसमें प्रोमोटर ट्रैवल होल्डिंग साइप्रस है, जो कि 1.18 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी, और निवेशक पंडारा ट्रस्ट, जो 4.13 लाख इक्विटी शेयर बेचेगी.

रिटेल निवेशकों के लिए शुक्रवार 15 सितंबर से ये इश्यू खुलेगा और 20 सितंबर को बंद होगा. एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 14 सितंबर को ही इश्यू खुल जाएगा. यात्रा ऑनलाइन ने राइट्स इश्यू से 62 करोड़ रुपये जुटाए हैं, 236 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 26.27 लाख शेयर आवंटित किए थे, जो प्री-IPO प्लेसमेंट का एक हिस्सा था. इसका प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

इसलिए, 750 करोड़ रुपये के ताजा इश्यू का साइज 148 करोड़ रुपये कम कर दिया गया है, जिसमें 62.01 करोड़ रुपये का प्री-IPO प्लेसमेंट शामिल है, और इस तरह ताजा इश्यू 602 करोड़ रुपये रह जाएगा.

IPO डिटेल्स

  • इश्यू खुलेगा - 15 सितंबर

  • इश्यू बंद - 20 सितंबर

  • फ्रेश इश्यू साइज - 602 करोड़

  • OFS साइज - 1.22 करोड़ इक्विटी शेयर

  • फेस वैल्यू - 1 रुपये

  • प्राइस बैंड - 135-142 रुपये/शेयर

यात्रा की शुरुआत 2006 में हुई थी, ये ऑनलाइन घरेलू और विदेशी ग्राहकों के लिए जानकारी, प्राइसिंग, उपलब्धता और बुकिंग सुविधाएं देता है. ये घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट टिकट बुकिंग की सुविधा देता है, जिसमें घरेलू और विदेशी एयरलाइंस शामिल हैं. इससे ग्राहक बस, रेल टिकट, कैब रिजर्वेशन, होटल, होम स्टे वगैरह की बुकिंग कर सकते हैं.

वित्त वर्ष 2023 तक, कंपनी के पास 813 से अधिक कॉर्पोरेट ग्राहक और 49,800 से ज्यादा रजिस्टर्ड छोटे और मध्यम ग्राहक हैं.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

IPO से जो पैसे आएंगे, उसका इस्तेमाल कस्टमर बनाने, टेक्नोलॉजी और ऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए होगा. इस पर करीब 392 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट, अधिग्रहण और इन-ऑर्गेनिक ग्रोथ पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, कुछ पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को निपटाने में किया जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT