अप्रैल 2025 के महीने में म्यूचुअल फंड में जमकर निवेश आया है, लेकिन इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगातार पांचवें महीने निवेश घटा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ो के मुताबिक अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 24,269.26 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि मार्च में इनफ्लो 25,082 करोड़ रुपये था, यानी मासिक आधार पर निवेश 3% कम हुआ है.
इक्विटी म्यूचुअल फंड में इस साल लगातार गिरावट देखने को मिली है. जहां जनवरी 2025 में इक्विटी MF में निवेश 39,687.78 करोड़ रुपये था, फरवरी में ये घटकर 29,303.34 करोड़ रुपये पर आ गया, इसके बाद, मार्च में ये 25,082 करोड़ रुपये ही रहा और अब अप्रैल में भी ये गिर गया है. दिसंबर 2024 में 41,155.91 करोड़ रुपये निवेश आया था.
दिसंबर 2024 - 41,155.91 करोड़ रुपये
जनवरी 2025 - 39,687.78 करोड़ रुपये
फरवरी 2025 - 29,303.34 करोड़ रुपये
मार्च 2025 - 25,082.01 करोड़ रुपये
अप्रैल 2025 - 24,269.26 करोड़ रुपये
इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में इनफ्लो गिरने के बावजूद अप्रैल में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. अप्रैल में AUM 69,99,837.94 करोड़ या 70 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि पिछले महीने 65.75 लाख करोड़ रुपये था. साथ ही, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री नेट इनफ्लो 2.76 लाख करोड़ रुपये रिकॉर्ड हुआ है, जबकि पिछले महीने ये 1.64 लाख करोड़ रुपये था.
लार्जकैप फंड्स में निवेश लगातार दूसरे महीने बढ़ा है. मार्च में ये इनफ्लो 2,479.31 करोड़ रुपये था, जो कि अप्रैल में बढ़कर 2,671.46 करोड़ रुपये रहा है. जबकि मिडकैप फंड्स में निवेश हल्की सा कम हुआ है और 3,313.98 करोड़ रुपये रहा है. इसी तरह स्मॉलकैप फंड्स में इनफ्लो 4,092.12 करोड़ रुपये से घटकर 3,999.95 करोड़ रुपये रहा है.
मल्टीकैप फंड्स: इनफ्लो 2,752.98 करोड़ रुपये से घटकर 2,551.71 करोड़ रुपये रहा
लार्जकैप फंड्स: इनफ्लो 2,479.31 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,671.46 करोड़ रुपये रहा
मिडकैप फंड्स: इनफ्लो 3,438.87 करोड़ रुपये से घटकर 3,313.98 करोड़ रुपये रहा
स्मॉलकैप फंड्स: इनफ्लो 4,092.12 करोड़ रुपये से घटकर 3,999.95 करोड़ रुपये रहा
फ्लेक्सी कैप फंड्स: इनफ्लो 5,615 करोड़ रुपये से घटकर 5,542 करोड़ रुपये रहा
एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में लगातार निवेश आ रहा है, अप्रैल में ETFs निवेश ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया है. अप्रैल में ETFs में 19,056.7 करोड़ रुपये आए, जबकि मार्च में 10,961.74 करोड़ रुपये का इनफ्लो था, यानी ETFs में इनफ्लो करीब दोगुना रहा है. हालांकि गोल्ड ETF में मामूली सी गिरावट जरूर देखने को मिली.
अप्रैल में सेक्टोरल और थीमेटिक कैटेगरी में निवेश 2001 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इसके पिछले महीने मार्च में ये महज 170 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि ELSS के जरिये आने वाला निवेश कम हुआ है. मार्च में जहां ये 1,647 करोड़ रुपये था. अप्रैल में इसमें 372 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला.
SIP योगदान अप्रैल में 2.7% बढ़कर 26,632 करोड़ रुपये रहा, जो कि मार्च में 25,926 करोड़ रुपये था. ग्रॉस SIP इनफ्लो अप्रैल में नई ऊंचाई पर भी पहुंचा, और दिसंबर 2024 के 26,459 करोड़ रुपये को भी पार कर गया.
हाइब्रिड स्कीम्स में अप्रैल में 14,247.55 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि मार्च के महीने में 946.56 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला था.