ADVERTISEMENT

AMFI April: अप्रैल में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 16% कम हुआ, स्मॉलकैप में जमकर आया निवेश

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स यानी ELSS में लोगों ने अपना निवेश निकाला है, मार्च में जहां 1,789.06 करोड़ रुपये का निवेश आया था, अप्रैल में 144 करोड़ रुपये का निवेश निकाला गया है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी01:36 PM IST, 09 May 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अप्रैल के महीने में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में जबरदस्त निवेश आया है, एसोसिएशन ऑफ फ्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में कुल 2.39 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि मार्च में 1.59 लाख करोड़ रुपये का निवेश निकाला गया था.

इक्विटी निवेश घटा 

अप्रैल में नेट असेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 57.25 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि इसके पिछले महीने 53.4 लाख करोड़ रुपये था. हालांकि लार्ज कैप में निवेश गिरने की वजह से कुल इक्विटी निवेश भी मार्च के मुकाबले कम हुआ है. मार्च में जहां इक्विटी निवेश 22,633 करोड़ रुपये आया था, अप्रैल में ये 18,917.1 करोड़ रुपये रहा है.

किस कैटेगरी में कितना निवेश

  • स्मॉलकैप: कुल निवेश 2,208 करोड़ रुपये, मार्च में 94.17 करोड़ रुपये आउटफ्लो

  • मिडकैप फंड्स: कुल निवेश 1,793 करोड़ रुपये, मार्च में 1,017 करोड़ रुपये था

  • लार्जकैप फंड्स: कुल निवेश 357 करोड़ रुपये, मार्च में 2,127 करोड़ रुपये था

  • फ्लेक्सी कैप फंड्स: कुल निवेश 2172 करोड़ रुपये, मार्च में 2,738 करोड़ रुपये था

ELSS में निवेश घटा

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स यानी ELSS में लोगों ने अपना निवेश निकाला है, मार्च में जहां 1,789.06 करोड़ रुपये का निवेश आया था, अप्रैल में 144 करोड़ रुपये का निवेश निकाला गया है.

डेट फंड्स में निवेश आया

लिक्विड फंड्स, जिसका इस्तेमाल कॉरपोरेट्स अपने पैसों का शॉर्ट टर्म कैश के रूप में करते हैं, अप्रैल में 1.02 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि मार्च में 1.58 लाख करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला था.

मनी मार्केट फंड में अप्रैल में 34,084.1 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि मार्च में 8,719.75 करोड़ रुपये का आउटफ्लो था. कुल मिलाकर अप्रैल में डेट-ओरिएंटेड फंड्स में 1,89,890.52 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि मार्च में -1,98,298.90 करोड़ रुपये का निवेश बाहर गया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT