ADVERTISEMENT

AMFI September Data: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में करीब 10% की गिरावट, SIP नई ऊंचाई पर पहुंचा

नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 67.09 लाख करोड़ रुपये पर रहा. इससे पिछले महीने ये 66.7 लाख करोड़ रुपये रहा था.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी06:51 PM IST, 10 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री (Mutual Funds) में सितंबर महीने के दौरान 71,114.08 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो देखने को मिला. यही नहीं अगस्त में 42.8% की गिरावट के बाद MF निवेश और घट गया. अगस्त में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कम्युलेटिव निवेश 1.08 लाख करोड़ रुपये था.

सितंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स (Equity Mutual Funds) के इनफ्लो में 9.9% की गिरावट आई. अगस्त में इसमें हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इक्विटी इनफ्लो 9.9% घटकर 34,419.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अगस्त में ये 38,239.16 करोड़ रुपये रहा था.

नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 67.09 लाख करोड़ रुपये पर रहा. इससे पिछले महीने ये 66.7 लाख करोड़ रुपये रहा था.

अलग-अलग कैटेगरी में कितना इनफ्लो रहा?

एसेट्स अंडर मैनेजमेंट के हिसाब से सबसे बड़ी कैटेगरी सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स 4.67 लाख करोड़ रुपये की AUM के साथ हैं. उन्होंने एक्टिवली मैनेज्ड फंड्स कैटेगरी में 38.5% से ज्यादा फ्लो का योगदान दिया है. इस कैटेगरी में 13,254.63 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. अगस्त के महीने में सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी में 18,117.18 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला था.

सितंबर में स्मॉल कैप फंड्स में 3,070.84 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला था. पिछले महीने ये 3,209.3 करोड़ रुपये रहा था. मिडकैप स्कीम्स में 3,130.42 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो पिछले महीने 3,054.68 करोड़ रुपये रहा था. लार्ज कैप फंड्स में इनफ्लो सितंबर के दौरान बढ़कर 1,769.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले महीने ये 2,636.9 करोड़ रुपये रहा था.

फ्लेक्सी कैप फंड्स में सितंबर में 3,214.57 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला. ये पिछले महीने 3,513.16 करोड़ रुपये रहा था. इंडेक्स फंड्स कैटेगरी में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई. सितंबर में ये 1,960.29 करोड़ पर मौजूद रहा, जो अगस्त के दौरान 3,247.2 करोड़ रुपये का इनफ्लो था.

फिक्स्ड इनकम फंड्स

डेट-ओरिएंटेड स्कीम्स से नेट आउटफ्लो 1.14 लाख करोड़ रुपये रहा. लिक्विड फंड्स में महीने के दौरान 72,665.97 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया गया. अगस्त में इसमें 13,594.87 करोड़ रुपये का आउटफ्लो रहा था. क्रेडिट-रिस्क फंड्स में सितंबर के दौरान 483.6 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला था. अगस्त में 390.41 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ था.

डेट-ओरिएंटेड फंड्स से सितंबर में 1.13 लाख करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो रहा. पिछले महीने 45,169 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखने को मिला था.

SIP

सितंबर में SIP कंट्रीब्यूशन 24,508.73 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा. अगस्त 2024 में ये 23,547.34 करोड़ रुपये रहा था. SIP अकाउंट्स की संख्या सितंबर में 9.87 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रही. अगस्त 2024 में ये संख्या 9.61 लाख करोड़ रुपये रही थी.

SIP एसेट्स अंडर मैनेजमेंट अब तक के रिकॉर्ड स्तर 13.81 लाख करोड़ रुपये पर रहे. अगस्त महीने में ये आंकड़ा 13.38 लाख करोड़ रुपये था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT