अक्टूबर में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने कुल 2.4 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया. इससे पहले सितंबर में 71,114 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो देखने को मिला था.
सोमवार को जारी AMFI (Association Of Mutual Funds In India) के डेटा के मुताबिक, अक्टूबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में इनफ्लो 21.7% की भारी बढ़त के साथ 41,886.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
चलिए अपको बताते है अलग-अलग कैटेगरी में कितना इनफ्लो रहा?
लार्ज कैप फंड्स में सितंबर के 1,769 करोड़ रुपये के मुकाबले अक्टूबर में 3,452 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया. वहीं मिडकैप कैटेगरी में 4,683 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया, जबकि पिछले महीने में इस कैटेगरी में 3,130 करोड़ रुपये का इनफ्लो था. स्मॉलकैप फंड्स की बात करें तो अक्टूबर में इस कैटेगरी में 3,772 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया, जबकि पिछले महीने स्मॉलकैप फंड्स में 3,071 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया था.
बात करें फ्लेक्सी कैप फंड्स की तो इसमें अक्टूबर में 5,181 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. जबकि मल्टी कैप फंड्स में 3,215 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी में निवेश थोड़ा घटकर 12,278 करोड़ रुपये पर आ गया.
अक्टूबर में SIP कंट्रीब्यूशन 25,322.74 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया, जो इंडस्ट्री के कुल AUM का 20% है. इससे पहले सितंबर में भी इस कैटेगरी में रिकॉर्ड हाई कंट्रीब्यूशन रहा था. तब SIP कंट्रीब्यूशन 24,508.73 करोड़ रुपये रहा था. जबकि अगस्त, 2024 में ये 23,547.34 करोड़ रुपये था.
डेट फंड्स में अक्टूबर महीने में 1.57 लाख करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया, जबकि सितंबर में इस कैटेगरी में 1.14 लाख करोड़ रुपये का आउट्फ्लो देखा गया था. ओवरनाइट फंड्स में 25,784 करोड़ रुपये, जबकि कोर और लिक्विड फंड्स में 83,863 करोड़ रुपये का निवेश आया.