ADVERTISEMENT

फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 25% बढ़ा, लेकिन SIP निवेश में आई सुस्ती: AMFI

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में निवेश पिछले महीने की तुलना में 25% बढ़कर 15,685.6 करोड़ रुपये हो गया.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:50 PM IST, 10 Mar 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद फरवरी में इनफ्लो पिछले 9 महीने की तुलना में ऊंचाई पर है. ये निवेश सेक्टोरल और स्मॉल-कैप फंड्स में की वजह से आया है.

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी स्कीम में निवेश पिछले महीने की तुलना में 25% बढ़कर 15,685.6 करोड़ रुपये हो गया. ये मई 2022 के बाद सबसे ज्यादा है.

कैटेगरी के हिसाब से रुझान

फरवरी में सभी इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में इन-फ्लो देखने को मिला है. इक्विटी फंड्स, सेक्टोरल/थीमेटिक फंड्स में सबसे अधिक निवेश देखा गया, इसके बाद स्मॉल-कैप फंड्स का स्थान रहा, जबकि लार्ज-कैप फंड्स में सबसे कम निवेश देखा गया है.

डेट फंड्स

लिक्विड फंड्स, जिनका इस्तेमाल कंपनियों द्वारा शॉर्ट-टर्म कैश स्टोर करने के लिए किया जाता है, उसमें जनवरी में लगातार तीसरे महीने आउटफ्लो देखने को मिला. वहीं, फरवरी में लगातार 15वें महीने क्रेडिट-रिस्क फंड में भी ऑउटफ्लो देखने को मिला.

डेट म्यूचुअल फंड्स से फरवरी में 13,815.23 करोड़ रुपये का ऑउटफ्लो हुआ है, जबकि जनवरी में 10,316.15 करोड़ रुपये का ऑउटफ्लो हुआ था .

नेट फ्लो

फरवरी में मनी मार्केट फंड्स में 542.4 करोड़ रुपये का ऑउटफ्लो देखने को मिला, जबकि जनवरी में इनफ्लो 6,460 करोड़ रुपये था.

एवरेज एसेट्स फरवरी में 40.69 लाख करोड़ रुपये है. वहीं, जनवरी में ये 40.80 लाख करोड़ रुपये था. नेट AUM फरवरी में घटकर 39.46 लाख करोड़ रुपये रह गया, पिछले महीने ये 39.62 लाख करोड़ रुपये था.

फरवरी में SIP का योगदान घटा

फरवरी में SIP का योगदान घटकर 13,686.28 करोड़ रुपये रह गया, जो जनवरी में 13,856.18 करोड़ रुपये था.

हालांकि, जनवरी में 6.21 करोड़ SIP खातों की तुलना में फरवरी में ये संख्या 6.28 करोड़ पहुंच गई है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT