ADVERTISEMENT

ये हैं नए लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर, AMFI ने जारी की लिस्ट

AMFI हर 6 महीने में ये लिस्ट जारी करता है जिसमें पिछले 6 महीने के मार्केट कैप के हिसाब से कंपनियों की कैटेगरी तय की जाती है.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी05:37 PM IST, 04 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

म्यूचुअल फंड्स के लिए लार्जकैप शेयरों की लिस्ट में कुछ और शेयर जुड़ गए हैं और कुछ को लार्जकैप की कैटेगरी से बाहर होना पड़ा है. दरअसल एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया ने अपनी छमाही लिस्ट जारी की है, जिसमें शेयरों की कैटेगरी में मार्केट कैप के लिहाज से कई बदलाव हुए हैं. AMFI की नई लिस्ट में वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages), पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) और टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi) अब लार्जकैप कैटेगरी में शामिल हो गए हैं.

ABB इंडिया (ABB India), बॉश (Bosch), ट्रेंट (Trent) और PI इंडस्ट्रीज (PI Industries) भी अब मार्केट कैप बढ़ने की वजह से AMFI की लार्जकैप कैटेगरी में शामिल हो गए हैं. अब साल 2023 की पहली छमाही में इक्विटी म्यूचुअल फंड इसे ही बेंचमार्क मान कर पोर्टफोलियो बनाएंगे.

AMFI हर 6 महीने में ये लिस्ट जारी करता है जिसमें पिछले 6 महीने के मार्केट कैप के हिसाब से कंपनियों की कैटेगरी तय की जाती है. मार्केट कैप के हिसाब से पहले 100 शेयर लार्जकैप शेयरों की कैटेगरी में आते हैं, उसके बाद के 150 शेयर मिडकैप शेयरों की कैटेगरी में आते हैं और उसके बाद के शेयरों को स्मॉलकैप में रखा जाता है.

मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance), वन-97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications), बंधन बैंक (Bandhan Bank), एम्फैसिस (Mphasis), ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) और पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) अब मिडकैप कैटेगरी में डाल दिए गए हैं.

स्मॉलकैप से मिडकैप कैटेगरी में पहुंचे ये शेयर

टिमकेन इंडिया (Timken India), मेट्रो ब्रैंड (Metro Brands), ब्लू डार्ट एक्सप्रेस (Blue Dart Express), फाइन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रीज (Fine Organic Industries), यूको बैंक (UCO Bank), ZF कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम (ZF Commercial Vehicle Control Systems), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और KPIT टेक (KPIT Technologies). 2022 में पीरामल एंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) से अलग हुआ पीरामल फार्मा (Piramal Pharma) भी अब मिडकैप कैटेगरी में पहुंच गया है.

मिडकैप से स्मॉलकैप कैटेगरी में पहुंचे ये शेयर

आवास फाइनेंशियर्स (AAVAS Financiers), ICICI सिक्योरिटीज (ICICI Securities), द न्यू इंडिया एश्योरेंस (The New India Assurance), गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries), नेशनल एल्युमिनियम (National Aluminium), इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (Indian Energy Exchange), चंबल फर्टिलाइजर्स (Chambal Fertilisers & Chemicals) और तानला प्लेटफॉर्म्स (Tanla Platforms).

शेयर बाजार में तुरंत एंट्री करने वाले कुछ शेयरों को भी स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल किया गया है.

लिस्ट में बदलाव का क्या होता है असर?

दरअसल इक्विटी म्यूचुअल फंड की स्कीम्स को मार्केट कैप के आधार पर SEBI द्वारा बनाए गए नियमों को अनुसार निवेश करना होता है. नियम के मुताबिक लार्जकैप फंड्स का 80% एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) यानि निवेशित पूंजी का करीब 80% हिस्सा लार्ज कैप शेयरों में होना चाहिए. ठीक इसी तरह मिड-स्मॉलकैप फंड्स को उनके कुल AUM का 65% मिड और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करना होता है. वहीं मल्टीकैप फंड को अपने कुल AUM का कम से कम 25% लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश करना होता है.

ऐसे में ये संभव है कि इक्विटी स्कीम्स के फंड मैनेजर्स भी अपने पोर्टफोलियो में इसके मुताबिक बदलाव करें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT