ADVERTISEMENT

IPO Update: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 3 नए IPO; पैसा लगाने से पहले जानें जरूरी जानकारी

इस हफ्ते कुल 11 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग भी होगी, जिसमें 2 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:25 PM IST, 01 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

शेयर बाजार (Share Market) में इस हफ्ते कंपनियों और इन्वेस्टर्स की अच्छी खासी हलचल रहेगी. 1 जुलाई से शुरू होने वाले हफ्ते में 3 IPO खुलेंगे, जिसमें से 2 मेनबोर्ड सेगमेंट में होंगे. इसके अलावा इस दौरान 11 IPO की लिस्टिंग भी होगी.

एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) और बंसल वायर इंडस्ट्रीज (Bansal Wire Industries) का IPO 3 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. SME सेगमेंट में एम्बे लैबोरेटरीज (Ambey Laboratories ) का IPO का 4 जुलाई को खुलेगा.

एमक्योर फार्मा ने 960-1008 रुपये/शेयर रखा प्राइस बैंड

  • एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma ) ने 960-1008 रुपये/शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी का लक्ष्य 1,952 करोड़ रुपये जुटाना है.

  • IPO में 800 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा. जबकि 1.14 लाख करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे.

  • अमेरिका की इन्वेस्टमेंट फर्म बेन कैपिटल की सहयोगी कंपनी BC इन्वेस्टमेंट्स IV (BC Investments IV) एमक्योर में अपने 72.34 लाख शेयरों की बिक्री करेगी.

बंसल वायर के IPO में कोई OFS (Offer For Sale) नहीं है. कंपनी ने 745 करोड़ रुपये के IPO के लिए 243-256 रुपये/शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट खर्चों में करेगी.

11 IPO की होगी लिस्टिंग

इस हफ्ते मेनबोर्ड सेगमेंट की 2 कंपनियां शेयर मार्कट में लिस्ट होंगी. जबकि SME स्पेस से 9 कंपनियां लिस्ट होंगी. मेनबोर्ड सेगमेंट में Vraj Iron और Allied Blenders & Distillers Ltd. के IPO को क्रमश: 119.04 गुना और 23.55 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

Vraj Iron ने लगभग 82.6 लाख शेयर बेचे हैं, जिनकी कीमत 171 करोड़ रुपये है.

इस बीच Officer's Choice whisky बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders) ने कुल 500 करोड़ रुपये के OFS और 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के जरिए बाजार से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT