ADVERTISEMENT

Adani Enterprises के QIP को 4 गुना रेस्‍पॉन्‍स! किन निवेशकों ने लगाया दांव, कब तक होगा आवंटन?

जानकारों ने बताया कि बोर्ड मीटिंग के बाद मंगलवार तक QIP प्रोसेस पूरा होगा. निवेशकों को आवंटन की घोषणा मंगलवार को की जाएगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:51 AM IST, 11 Oct 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के QIP को जबरदस्‍त रेस्‍पॉन्‍स मिला है. 500 मिलियन डॉलर के QIP की 4 गुना डिमांड देखी गई है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने NDTV Profit को ये जानकारी दी है.

QIP में एप्लीकेशन गुरुवार सुबह बंद हुई है, जबकि बोर्ड मीटिंग के बाद मंगलवार तक QIP प्रोसेस पूरा होगा. जानकारों ने बताया कि निवेशकों को आवंटन की घोषणा मंगलवार को की जाएगी.

किन बड़े निवेशकों ने लगाया दांव?

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के QIP में कई बड़े निवेशकों ने दांव लगाया है. इनमें क्वांट म्‍यूचुअल फंड, SBI लाइफ इंश्योरेंस, ICICI प्रूडेंशियल लाइफ और SBI जनरल इंश्योरेंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं. व्हाइटओक (Whiteoak) और टाटा म्यूचुअल फंड ने भी इसमें दांव लगाया है.

करीब 5% के डिस्काउंट पर शेयर जारी

कंपनी ने बुधवार को 3,117.4 रुपये/शेयर के फ्लोर प्राइस पर अपने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) ऑफर लॉन्च किया था. इसके लिए इश्‍यू प्राइस ₹2,962/शेयर तय किया गया. यानी फ्लोर प्राइस से 4.99% के डिस्काउंट पर शेयर जारी किए गए. बता दें कि इसी साल मई में कंपनी बोर्ड ने QIP और अन्य तरीकों से करीब 16,600 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी.

लीड मैनेजर और सलाहकार 

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के सदस्यों ने 24 जून, 2024 को पारित विशेष प्रस्ताव पास किया था. QIP कमिटी ने बुधवार, 9 अक्टूबर को हुई बैठक में QIP को मंजूरी दी.

SBI कैपिटल मार्केट्स, जेफरीज इंडिया प्राइवेट और ICICI सिक्योरिटीज को इस इश्यू के लिए लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कैंटर फिट्जगेराल्ड एंड कंपनी को इस इश्यू के संबंध में सलाहकार नियुक्त किया गया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT