ADVERTISEMENT

मजबूत बिजनेस अपडेट के बाद अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 5% उछला

कंपनी को ट्रैक करने वाले 7 एनालिस्ट्स में से 6 ने कंपनी में खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है, जबकि एक ने बेचने की राय दी है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:48 AM IST, 15 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FY2025 के लिए अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने मंगलवार को बिजनेस अपडेट जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि कंपनी ने कई मोर्चों पर अच्छी तरक्की हासिल की है. इस बिजनेस अपडेट के चलते अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी 3.5% तक की तेजी देखने को मिली है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपने बिजनेस अपडेट में बताया है कि FY25 में कंपनी ने एनर्जी सेल्स यानी बिजली की बिक्री में 28% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है जो कि 27,969 मिलियन यूनिट रही है. साथ की कंपनी की ऑपरेशनल कैपिसिटी भी 30% बढ़कर 14.2 GW हो चुकी है.

इसके अलावा, अदाणी ग्रीन ने बताया कि पिछले पांच साल में कंपनी ने ऊर्जा उत्पादन में 45% की CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) कायम रखी है. इस अपडेट में कंपनी के पोर्टफोलियो प्रदर्शन का भी ब्यौरा दिया गया है, जिसमें सोलर पोर्टफोलियो ने 24.8% CUF यानी कैपिसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टर हासिल किया है, जिसे 99.5% प्लांट उपलब्धता का सपोर्ट मिला है.

विंड पोर्टफोलियो का CUF 27.2% रहा है, जिसे की 95.9% प्लांट उपलब्धता के साथ हासिल किया गया है. जबकि हाइब्रिड पोर्टफोलियो का CUF 39.5% रहा है, जिसे कि 99.6% प्लांट उपलब्धता के साथ हासिल किया गया है.

इसके अलावा, अदाणी ग्रीन एनर्जी ने 2,710 MW के सोलर एनर्जी प्लांट्स का संचालन किया और नई ग्रीनफील्ड परियोजनाएं जोड़ीं हैं, जिनमें गुजरात के खावड़ा में 1,460 मेगावाट, राजस्थान में 1,000 मेगावाट और आंध्र प्रदेश में 250 मेगावाट शामिल हैं. कंपनी ने गुजरात के खावड़ा में 599 मेगावाट के विंड एनर्जी प्लांट्स का संचालन भी किया.

सुबह 11:35 बजे अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 5% उछलकर 942 रुपये तक चला गया, जबकि निफ्टी में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. अदाणी ग्रीन एनर्जी का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2,174.10 रुपये है. बीते 12 महीने में कंपनी का शेयर करीब 49% तक टूटा है.

ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 7 एनालिस्ट्स में से 6 ने कंपनी में खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है, जबकि एक ने बेचने की राय दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT