सोमवार को अदाणी ग्रुप शेयरों में जोरदार खरीदारी नजर आई. इससे इंट्राडे में अदाणी ग्रुप शेयरों का कुल मार्केट कैप 11.48 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया.
NDTV इंट्राडे में 9.98% तक उछला. अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स 8.09% और 7.54% तक उछले.
अदाणी ग्रुप शेयरों का कुल मार्केट कैप 23 अगस्त के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 23 अगस्त को कुल मार्केट कैप 11.59 लाख करोड़ रुपये था.
अदाणी एंटरप्राइजेज की प्रोमोटर कंपनियां, केंपास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और इन्फाइनाइट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने 21 अगस्त से 7 सितंबर के बीच कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई.
केंपास ट्रेड ने 69 लाख यानी 0.61% इक्विटी शेयर खरीदे. इन्फाइनाइट ट्रेड ने 1.66 करोड़ यानी 1.46% इक्विटी शेयर खरीदे. इसके बाद कंपनी में प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 69.87% से बढ़कर 71.93% हो गई.
इसके साथ ही अन्य प्रोमोटर कंपनियों ने अदाणी पोर्ट्स में हिस्सेदारी बढ़ाई. रिसर्जेंट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने अदाणी पोर्ट्स में 14 अगस्त से 22 अगस्त के बीच 2.04 करोड़ यानी 0.94% इक्विटी शेयर खरीदी.
वहीं, इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट DMCC ने 30 अगस्त से 8 सितंबर तक अदाणी पोर्ट्स में 2.65 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदे. इसके बाद प्रमोटर्स की अदाणी पोर्ट्स में हिस्सेदारी 65.23% से बढ़कर 63.06% हो गई.
इसके साथ ही G20 बैठक में भारत-मध्य पूर्व-यूरोप में इकोनॉमिक कॉरिडोर बनाने के प्लान से अदाणी पोर्ट्स को भी मजबूती होती नजर आई.
अदाणी पोर्ट्स की होल टाइम सब्सिडियरी अदाणी ग्लोबल Pte. सिंगापुर ने सिंगापुर की कोवा होल्डिंग्स एशिया Pte. के साथ 50-50 ज्वाइंट वेंचर बनाया.
कंपनी ने ये ज्वाइंट वेंचर अदाणी ग्रुप द्वारा प्रोडक्शन और सप्लाई की ग्रीन अमोनिया और ग्रीन हाइड्रोजन की सेल्स और मार्केटिंग के लिए किया है.