अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार रिकवरी का असर ग्रुप के मार्केट कैप पर देखने को मिला है. शुक्रवार को अदाणी ग्रुप (Adani group) शेयरों का मार्केट कैप दोबारा 11 लाख करोड़ रुपये के भी पार निकल गया है.
गौतम अदाणी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाली अदाणी ग्रुप ने शुक्रवार को मार्केट कैप में 7,039 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की. गुरुवार को अदाणी ग्रुप के 10 लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 10.96 लाख करोड़ रुपये था जो शुक्रवार की इस बढ़त के बाद 11.02 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
शुक्रवार को अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में निचले स्तरों से 3.38% की रिकवरी देखने को मिली, वहीं अदाणी पोर्ट्स & SEZ (Adani Ports) के शेयरों में 1.38% की रिकवरी देखने को मिली.
दरअसल, 31 अगस्त को OCCRP (Organized Crime and Corruption Reporting Project) ने अदाणी ग्रुप पर अपारदर्शिता से जुड़े कुछ आरोप लगाए थे जिसे अदाणी ग्रुप ने पूरी तरह खारिज कर दिया था. अदाणी ग्रुप ने कहा था कि OCCRP ने जो आरोप लगाए हैं, वो एक दशक पहले के बंद हो चुके मामलों पर आधारित हैं.
रिपोर्ट जारी होने के दिन ग्रुप के शेयरों पर शुरुआती रिएक्शन देखने को मिला लेकिन उसके बाद ग्रुप के शेयरों कोई बिकवाली देखने को नहीं मिली.
अदाणी पावर (Adani Power) का शेयर शुक्रवार के सेशन में फोकस में रहा क्योंकिन 2.88% की तेजी के साथ इसने अपना 10 महीने का ऊपरी स्तर (369.15) छू लिया. इसके अलावा अदाणी ग्रुप की 10 में से 5 कंपनियों के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए. इन शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) शामिल रहे.
अदाणी पोर्ट्स का शेयर 1.86% की तेजी के साथ 825 रुपये/शेयर के भाव पर पहुंच गया और इसकी मार्केट वैल्यू 1.78 लाख करोड़ के पार हो गई. वहीं ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी, अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार को 0.39% चढ़कर 2519.30 रुपये पर बंद हुआ और कंपनी की वैल्यूएशन 2.87 लाख करोड़ के पार हो गई.