अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनियों की सालाना आम बैठक (AGM) को लेकर मंगलवार को ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. निवेशकों की नजर इन बैठकों में होने वाले संभावित ऐलानों और ग्रुप की भविष्य की रणनीति पर है. इसी उत्साह के बीच बाजार में अदाणी समूह के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.
सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के शेयरों में रही, जो 4% से ज्यादा चढ़ गए. इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में 2% और NDTV के शेयरों में 1.98% की बढ़त दर्ज की गई.
मंगलवार को अदाणी एंटरप्राइजेज की AGM के बाद अदाणी पोर्ट्स की AGM भी है. दोनों मीटिंग्स में चेयरमैन गौतम अदाणी के संबोधन से पहले शेयरहोल्डर्स और निवेशकों में उत्साह देखा गया. माना जा रहा है कि इन AGMs में कंपनी की आगे की योजनाओं और संभावित विस्तार को लेकर कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
केवल अदाणी एंटरप्राइजेज और पोर्ट्स ही नहीं, समूह की अन्य कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी गई. अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 3.07% की बढ़त हुई, वहीं अदाणी एनर्जी में 2.32% और अदाणी टोटल गैस में 2.01% की तेजी देखी गई. अदाणी पावर के शेयर भी 1.71% चढ़े और एसीसी लिमिटेड के शेयरों में 1.09% की बढ़त रही.
इस तेजी का असर सीमेंट कंपनियों पर भी दिखा, जहां अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 1.20%, ITD सेमेंटेशन के शेयर 1.35% और सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर 1.19% बढ़े.
इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए बाजार में अदाणी समूह को लेकर सकारात्मक सेंटिमेंट बना हुआ है. निवेशकों को उम्मीद है कि AGM में ग्रुप की ओर से विकास की नई योजनाओं और कारोबार विस्तार से जुड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं, जिससे शेयरों में यह तेजी बनी हुई है. अब सबकी निगाहें गौतम अदाणी के संबोधन और AGM के नतीजों पर टिकी हैं.