अदाणी ग्रुप के शेयरों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच आज भारतीय बाजार अच्छी मजबूती के साथ खुले. सुबह से ही ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है. अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी कई शेयरों में 7% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है.
आज जब भारतीय बाजार खुले, तो सुबह 9:50 बजे तक अदाणी पावर के शेयर में 7.7% की जोरदार तेजी रही, इसने इंट्राडे में 552.85 रुपये प्रति शेयर का हाई बनाया, ये आज 544.95 रुपये पर खुला था. पिछले हफ्ते खबर आई थी कि अदाणी पावर और उत्तर प्रदेश के बीच पावर परचेज एग्रीमेंट हुआ है, जिसके तहत अदाणी पावर उत्तर प्रदेश को 25 साल तक 1,500 मेगावाट बिजली देगा. अदाणी पावर राज्य में 2x800 मेगावाट (1500 मेगावाट) अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट डेवलप करेगा.
अदाणी ग्रीन एनर्जी में भी 7% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, इसने इंट्राडे में 943.50 रुपये का हाई बनाया है. इसके अलावा अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने इंट्राडे में 6.7% की तेजी देखने को मिली, इसने 885.05 का हाई बनाया. अदाणी एंटरप्राइजेज में 6.8% का उछाल दर्ज किया गया, इसने इंट्राडे में 2,408.40 रुपये का हाई बनाया है.
इसके अलावा अदाणी टोटल गैस 5.5% की तेजी रही, इसने 640 का हाई बनाया, अदाणी विल्मर, अदाणी पोर्ट्स में 5% से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. NDTV, ACC और अंबुजा सीमेंट्स में 3-4.5% तक की तेजी देखने को मिली है.
अदाणी ग्रुप शेयरों में इस जोरदार तेजी की बदौलत कुल मार्केट कैप भी 13.19 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इसने इंट्राडे में 70,000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप जोड़ी है.