अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी है. बाजार खुलते ही अदाणी ग्रुप के सभी शेयर 2-7% तक चढ़ गए, वक्त बढ़ने के साथ तेजी और बढ़ रही है. सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावर में है, ये करीब 18% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है, इसने शुरुआती कारोबार में 487.20 का हाई बनाया है, फिर 535 रुपये का हाई बनाया है. इसके बाद अदाणी एनर्जी में 12%, अदाणी ग्रीन में 12% और अदाणी टोटल में 9% से ज्यादा की तेजी दिख रही है.
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस ने Q3FY25 में 28,455 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर जीते हैं. कंपनी की ट्रांसमिशन ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है. कंपनी ने 3,455 करोड़ रुपये की प्रोजेक्ट लागत पर खावड़ा चरण IV पार्ट-डी को जीता है. इसके अलावा, 25,000 करोड़ रुपये की प्रारंभिक परियोजना लागत पर राजस्थान चरण III भाग- I का ऑर्डर भी जीता है. इसलिए अदाणी एनर्जी के शेयरों में 8% से ज्यादा का उछाल दिख रहा है.
बर्नस्टीन ने अपनी इंडिया स्ट्रैटजी में अदाणी पोर्ट्स को करेक्शन के बाद फिर से शामिल किया है. अदाणी पोर्ट्स में 3% की तेजी देखने को मिल रही है.
इसके अलावा सुबह 11:05 बजे तक अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनियों ACC और अंबुजा सीमेंट्स में भी 5% तक की तेजी देखने को मिल रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज 8% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. NDTV में भी 9.5% की मजबूती है.
अदाणी विल्मर करीब 3% उछला हुआ है. अदाणी ग्रुप कंपनियों में इस शानदार तेजी के दम पर कुल मार्केट कैप 12.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. आज अभी तक अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने 1 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप जोड़ी है.