अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज लगातार छठे दिन तेजी है. मंगलवार को अदाणी शेयरों में तेजी को लीड किया अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने. अदाणी पोर्ट्स इंट्राडे में 7% से ज्यादा चढ़ा और 1,309.50 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचा.
अदाणी एंटरप्राइजेज में 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली, इंट्राडे में ये 2,558 रुपये तक पहुंचा. अंबुजा सीमेंट्स भी 5% से ज्यादा उछला और 567.30 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. इसके अलावा ACC में 3%, NDTV और अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस में 2%, अदाणी विल्मर में 1.5% की तेजी देखने को मिल रही है.
आज अदाणी ग्रुप के शेयरों ने बाजार को मजबूती देने में भी योगदान दिया, निफ्टी के टॉप गेनर्स में अदाणी पोर्ट्स और अदाणी एंटरप्राइजेज शामिल रहे. अदाणी पोर्ट्स ने निफ्टी में 15 अंकों का योगदान दिया. 21 नवंबर 2024 को अमेरिका के आरोपों के बाद से अदाणी ग्रुप के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
अदाणी ग्रीन एनर्जी, जिसकी अमेरिका के आरोप पत्र के बाद सबसे ज्यादा पिटाई हुई थी. 22 नवंबर को ये 1,054.50 रुपये पर बंद हुआ था. जो अमेरिकी आरोपों से ठीक पहले यानी 19 नवंबर के क्लोजिंग प्राइस से 33% नीचे था. हालांकि ये 27 नवंबर को 870 रुपये तक भी टूटा था, लेकिन अदाणी ग्रुप की ओर से आई सफाई के बाद इसमें जोरदार रिकवरी दिखाई दी. अब ये 22 नवंबर के स्तर से 26% रिकवर हो चुका है.
इसी तरह अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस जो 19 नवंबर को 869.50 रुपये पर बंद हुआ था, 21 नवंबर को अमेरिकी हमले के बाद इसमें 26 नवंबर तक लगातार गिरावट आई. 27 नवंबर को ये 588 रुपये तक टूट गया, लेकिन इसके बाद इसने जबरदस्त वापसी की. बीते 6 दिनों में ये 588 रुपये के निचले स्तर से 40% से ज्यादा रिकवरी हो चुका है.
19 नवंबर को अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों का मार्केट कैप 13.15 लाख करोड़ रुपये था, रिपोर्ट वाले दिन यानी 21 नवंबर को मार्केट कैप में करीब 2 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई, जिससे मार्केट कैप 11 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, लेकिन मंगलवार को अदाणी ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैप अब 14 लाख करोड़ रुपये के पार निकल चुका है. यानी मार्केट कैप के नुकसान को अदाणी ग्रुप ने पूरी तरह रिकवर ही नहीं किया है बल्कि उसमें जोड़ा भी है.
बर्न्सटीन ने अदाणी ग्रुप कंपनियों पर एक रिसर्च जारी की है, जिसमें उसने बताया है कि अदाणी ग्रुप ने अपनी कंपनियों पर बीते डेढ़ साल के दौरान कर्ज को काफी कम किया है, गिरवी शेयरों खो छुड़ाया है. अदाणी ग्रुप ने ऑपरेशन जोखिमों को बड़े पैमाने पर कम किया है.