ADVERTISEMENT

Adani Shares Surge: अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी में 8% का उछाल, मार्केट कैप में जोड़े 48,000 करोड़ रुपये

इस शानदार तेजी के दम पर अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों ने मार्केट कैप में 48,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़े हैं, जिससे कुल मार्केट कैप 11.53 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:19 AM IST, 05 Mar 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. खासतौर पर अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी के शेयर, जिनमें 7-8% तक की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है. सुबह 10:50 बजे अदाणी ग्रीन में 8.25% की तेजी है और इसने 832.40 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है.

ये अहम इसलिए भी है क्योंकि अदाणी ग्रीन ने 3 मार्च को ही 758 रुपये का 52 हफ्ते का निचला स्तर भी छुआ था. हालांकि उसी दिन शेयर तब उछल गया जब इसने 1.06 बिलियन डॉलर की अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के रीफाइनेंस की घोषणा की.

राजस्थान में भारत के सबसे बड़े सोलर-विंड हाइब्रिड रीन्युएबल क्लस्टर को डेवलप करने के लिए इस फैसिलिटी को अपनी कैपिटल एसेट्स में जोड़ा गया था. अब ये शेयर 832 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है.

अदाणी विल्मर में 6% से ज्यादा की तेजी

इसके अलावा अदाणी विल्मर में 6% का उछाल है, इंट्राडे में इसने 255.85 रुपये को छुआ है. अदाणी विल्मर में ये तेजी उस डील के बाद आई है जो इसने जीडी फूड्स के साथ की है. मंगलवार को कंपनी ने जीडी फूड्स के साथ घरेलू कुकिंग ब्रैंड टॉप्स को खरीदने के लिए एक करार पर दस्तखत किया है. ये अधिग्रहण कई भागों में होगा, जिसमें 80% शेयर पहले चरण में खरीदे जाएंगे और बाकी अगले तीन वर्षों में खरीदे जाएंगे.

अदाणी एनर्जी 8% उछला

अदाणी एनर्जी के शेयर में भी आज 8% तक की तेजी दिखाई दी, सुबह 10:50 बजे तक अदाणी एनर्जी का शेयर 7.46% के उछाल के साथ 694.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, इसने इंट्राडे में 696.70 रुपये का हाई भी बनाया है. NDTV में 7% की तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. बाकी अदाणी एंटरप्राइजेज में 4%, अदाणी पोर्ट्स में 4.3%, अदाणी टोटल में 3.76% और अदाणी पावर में 3.6% की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है.

मार्केट कैप में जोड़े 48,000 करोड़ रुपये

इस शानदार तेजी के दम पर अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों ने मार्केट कैप में 48,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़े हैं, जिससे कुल मार्केट कैप 11.53 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. इंट्राडे में मार्केट कैप ने 11.59 लाख करोड़ रुपये को पार कर लिया था.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT