अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. खासतौर पर अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी के शेयर, जिनमें 7-8% तक की जोरदार तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है. सुबह 10:50 बजे अदाणी ग्रीन में 8.25% की तेजी है और इसने 832.40 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है.
ये अहम इसलिए भी है क्योंकि अदाणी ग्रीन ने 3 मार्च को ही 758 रुपये का 52 हफ्ते का निचला स्तर भी छुआ था. हालांकि उसी दिन शेयर तब उछल गया जब इसने 1.06 बिलियन डॉलर की अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के रीफाइनेंस की घोषणा की.
राजस्थान में भारत के सबसे बड़े सोलर-विंड हाइब्रिड रीन्युएबल क्लस्टर को डेवलप करने के लिए इस फैसिलिटी को अपनी कैपिटल एसेट्स में जोड़ा गया था. अब ये शेयर 832 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है.
इसके अलावा अदाणी विल्मर में 6% का उछाल है, इंट्राडे में इसने 255.85 रुपये को छुआ है. अदाणी विल्मर में ये तेजी उस डील के बाद आई है जो इसने जीडी फूड्स के साथ की है. मंगलवार को कंपनी ने जीडी फूड्स के साथ घरेलू कुकिंग ब्रैंड टॉप्स को खरीदने के लिए एक करार पर दस्तखत किया है. ये अधिग्रहण कई भागों में होगा, जिसमें 80% शेयर पहले चरण में खरीदे जाएंगे और बाकी अगले तीन वर्षों में खरीदे जाएंगे.
अदाणी एनर्जी के शेयर में भी आज 8% तक की तेजी दिखाई दी, सुबह 10:50 बजे तक अदाणी एनर्जी का शेयर 7.46% के उछाल के साथ 694.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, इसने इंट्राडे में 696.70 रुपये का हाई भी बनाया है. NDTV में 7% की तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. बाकी अदाणी एंटरप्राइजेज में 4%, अदाणी पोर्ट्स में 4.3%, अदाणी टोटल में 3.76% और अदाणी पावर में 3.6% की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है.
इस शानदार तेजी के दम पर अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों ने मार्केट कैप में 48,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जोड़े हैं, जिससे कुल मार्केट कैप 11.53 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है. इंट्राडे में मार्केट कैप ने 11.59 लाख करोड़ रुपये को पार कर लिया था.