ADVERTISEMENT

लाइफस्टाइल ब्रैंड्स से डीमर्जर के बाद 68% से ज्यादा गिरा आदित्य बिड़ला फैशन का शेयर

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स के शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे पूरी तरह से स्वतंत्र इकाई के रूप में कारोबार करेंगे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:46 AM IST, 22 May 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (Aditya Birla Fashion and Retail Ltd.) के शेयर एडजस्ट हो गए हैं. इसके शेयरों में 67% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है, जो कि उसके लाइफस्टाइल बिजनेस (Aditya Birla Lifestyle Brands Ltd.) के डीमर्जर के चलते प्राइस एडजस्टमेंट की वजह से है. डीमर्जर की एक्स डेट 22 मई यानी आज ही है.

डीमर्जर का रेश्यो 1:1 तय किया गया है, यानी आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल के 1 शेयर बदले शेयरधारकों को आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स का 1 शेयर मिलेगा. डीमर्जर में किसको शेयर मिलेंगे, पात्र शेयरहोल्डर्स का फैसला 22 मई की रिकॉर्ड डेट से होगा. एक्स-डेट, जो रिकॉर्ड डेट के साथ मेल खाती है, ये वो तारीख होती है जब शेयर की कीमत डीमर्जर की वजह से एडजस्ट होती है, जिससे गिरावट आती है.

एक्स डेट पर शेयर ट्रेड करता है, इसके शेयर प्राइस में डीमर्जर के बाद निकली कंपनी के शेयर प्राइस को एडजस्ट कर दिया जाता है. जिसकी वजह से पैरेंट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी गिरावट नजर आती है.

डीमर्जर के बाद अलग हुए आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स के शेयर NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होंगे पूरी तरह से स्वतंत्र इकाई के रूप में ट्रेड करेंगे. लिस्टिंग की तारीख आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल की ओर से बाद में किया जाएगा.

डीमर्जर के बाद बनी नई कंपनी आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स (ABLBL) के पोर्टफोलियो में लाइफस्टाइल ब्रैंड (लुई फिलिप, वैन ह्यूसेन, एलन सोली और पीटर इंग्लैंड), कैजुअल वियर (अमेरिकन ईगल और फॉरएवर 21), स्पोर्ट्सवियर (रीबॉक) और इनरवियर व्यवसाय (वैन ह्यूसेन ब्रांड के तहत) शामिल होंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि 85% रेवेन्यू इन लाइफस्टाइल ब्रैंड से आता है.

डीमर्जर के बाद आदित्य बिड़ल फैशन एंड रिटेल (ABFRL) के पास उसका पैंटालून बिजनेस रहेगा जिससे की 59% रेवेन्यू आता है. इसके अलावा TCNS बिजनेस, सब्यासाची, TASVA, मसाबा, तरुण तहिलयानी रहेंगे.

दोनों कंपनियों के बीच एसेट्स और लाइबिलिटीज का बंटवारा किया जाएगा. 31 मार्च, 2024 तक आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल की कुल उधारी 3,000 करोड़ रुपये थी.

आदित्य बिड़ला लाइफस्टाइल ब्रैंड्स को करीब 1,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जाएगा और बाकी आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल के पास रहेगी. कंपनी अपनी बैलेंस शीट को मजबूत बनाने और अपने बाकी बिजनेस फंड करने के लिए डीमर्जर पूरा होने के बाद 12 महीनों के भीतर 2,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT