AGR बकाए मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया (Vi) और इंडस टावर्स के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की उस क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें AGR की गणना दोबारा कराने की मांग की गई थी.
खबर के बाद वोडाफोन आइडिया में 17% से ज्यादा की गिरावट आई. शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर 10.36 रुपये पर चला गया. हालांकि भारती एयरटेल के शेयरों में 1% की मजबूती रही है. इंडस टावर का शेयर भी 10% टूटा है और ये 366.35 रुपये तक लुढ़क गया.
भारती एयरटेल के पूर्व COO अजय पुरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला वोडाफोन के रिवाइवल प्लान के लिए एक बड़ा झटका है. फेयर वैल्यू पर प्रति शेयर 5 रुपये का नुकसान है.
जून 2024 तक वोडाफोन आइडिया की AGR देनदारी 70,300 करोड़ रुपये थी, जो इसके कर्ज का 33% है. बकाए की दोबारा गणना से AGR में 30,000-35,000 करोड़ रुपये की कमी आती. भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और दूसरी कंपनियों ने टेलीकॉम कंपनियों के खिलाफ आए सितंबर 2020 के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की थी.
इन कंपनियों ने 2019 में सरकार को ब्याज, जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज का बकाया चुकाने के लिए मोटी रकम चुकाई है. साल 2020 में, टेलीकॉम कंपनियां सुप्रीम कोर्ट गईं और आरोप लगाया कि दूरसंचार विभाग की AGR की गणना में गंभीर गलती थी.