ADVERTISEMENT

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी, अदाणी एनर्जी के शेयर 6% से ज्यादा का उछाल

सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एनर्जी के शेयरों में देखी गई. कंपनी का शेयर 6.50% से ज्यादा उछला है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी09:56 AM IST, 25 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

आज यानी 25 नवंबर को बाजार खुलने के साथ ही अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा तेजी अदाणी एनर्जी के शेयरों में देखी गई. सोमवार की सुबह करीब 9:20 बजे कंपनी के शेयर में 6.50% से ज्यादा का उछाल देखा गया. इसके साथ ही अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.24%, अदाणी टोटल गैस में 3.37% का उछाल देखा गया.

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 2.74% और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में 2.74% की तेजी देखी गई. वहीं ग्रुप की अन्य कंपनियों अदाणी पावर, अदाणी विल्मर, ACC, अंबुजा सीमेंट्स और NDTV के शेयरों में भी उछाल देखा गया.

शनिवार और रविवार की बंदी के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले. बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी 24,300 के पार चला गया. निफ्टी 1.51% चढ़कर 24,275 पर कारोबार कर रहा था, जबकि सेंसेक्स 1.45% चढ़कर 80,304 पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी ग्रुप ने पेश की शानदार छमाही रिपोर्ट

अदाणी ग्रुप ने शानदार छमाही रिपोर्ट पेश की है. पहली छमाही और पिछले 12 महीने में अदाणी ग्रुप कंपनियों का रिकॉर्ड प्रदर्शन रहा है. H1FY25 रिपोर्ट के मुताबिक,

  • ग्रुप का एसेट बेस 5 लाख करोड़ रुपये के भी पार निकल गया

  • मौजूदा एसेट बेस 5.53 लाख करोड़ रुपये हो गया.

  • सितंबर 2024 तक पिछले 12 महीने का EBITDA 17% (YoY) बढ़कर 83,440 करोड़ रुपये पर पहुंचा

  • H1FY25 में EBITDA 1.2% बढ़कर 44,212 करोड़ रुपये (YoY) पहुंच गया

  • H1FY25 में कोर इंफ्रा बिजनेस से कुल EBITDA का 86.8% आया

बता दें कि कोर इंफ्रा बिजनेस में यूटिलिटी, ट्रांसपोर्ट और अदाणी एंटरप्राइजेज के इंफ्रा बिजनेस शामिल है

अदाणी पोर्टफोलियो H1FY25 क्रेटिड रिपोर्ट

  • ग्रुप का कैश बैलेंस 53,024 करोड़ रुपये

  • कुल कर्ज का 20.53% कैश बैलेंस में मौजूद

  • नेट डेट-टू-EBITDA रेश्यो 2.46x (गाइडेंस 3.5x-4.5x का था)

  • कुल कर्ज के मुकाबले ग्रॉस एसेट 2.7 गुना (FY24 में 2.6x था)

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT