ADVERTISEMENT

अंबुजा सीमेंट्स ने बनाया नया लाइफ टाइम हाई, पेन्ना सीमेंट अधिग्रहण से शेयरों में मजबूती

नई सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण के बाद अदाणी ग्रुप की सीमेंट उत्पादन की क्षमता में 14 MTPA का इजाफा होगा. पेन्ना सीमेंट्स की कुल क्षमता 14 MTPA की है
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:42 PM IST, 14 Jun 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों में आज जोरदार तेजी है. अदाणी ग्रुप की सीमेंट कारोबार से जुड़ी कंपनी ने कारोबार विस्तार और क्षमता बढ़ाने के लिए एक नया अधिग्रहण किया है. गुरुवार को अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने 10,422 करोड़ रुपये में पेन्ना सीमेंट्स (Penna Cement) का अधिग्रहण करने का ऐलान किया है.

ऑल टाइम हाई पर अंबुजा सीमेंट्स

इसके बाद से ही अंबुजा सीमेंट्स में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों ने 3.69% की तेजी के साथ 689 रुपये का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. पिछले 12 महीनों में शेयर 46.14% चल चुका है.

सीमेंट उत्पादन की क्षमता में 14 MTPA का इजाफा होगा

नई सीमेंट कंपनी के अधिग्रहण के बाद अदाणी ग्रुप की सीमेंट उत्पादन की क्षमता में 14 MTPA का इजाफा होगा. पेन्ना सीमेंट्स की कुल क्षमता 14 MTPA की है, जिसमें 10 MTPA पहले से ही ऑपरेशनल है, एक्सचेंज में दी गई जानकारी के मुताबिक बाकी क्षमता आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में निर्माणाधीन है, जिसके अगले छह से बारह महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है. इस अधिग्रहण से अदाणी सीमेंट्स के पूरे देश के मार्केट शेयर में 2% का इजाफा होगा और वहीं दक्षिण भारत में मार्केट शेयर में 8% का इजाफा होगा.

जोधपुर प्लांट में अतिरिक्त 3 MTPA सीमेंट ग्राइंडिंग की क्षमता का अनुमान है, जो मौजूदा 14 MTPA क्षमता को बढ़ाएगा, जिससे अदाणी सीमेंट की कुल क्षमता 89 MTPA तक पहुंच जाएगी, जो अधिग्रहण के बाद 2028 तक 140 MTPA हासिल करने के अपने लक्ष्य की दिशा में है.

क्या कहते हैं ब्रोकरेज

सिटी के मुताबिक, अंबुजा अब अधिग्रहण के बाद दक्षिण में अपनी बाजार उपस्थिति 8% और पूरे भारत में 2% तक बढ़ाने के लिए तैयार है. सिटी ने अंबुजा सीमेंट्स के शेयरों पर अपनी 'न्यूट्रल' रेटिंग को बरकरार रखा है. सिटी का कहना है कि अधिग्रहण की वैल्यू एक नई ग्रीनफील्ड सीमेंट परियोजना की निर्माण लागत के बराबर है. रिसर्च फर्म ने इसका टारगेट प्राइस 675 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो कि गुरुवार की क्लोजिंग प्राइस से 1.7% ज्यादा है.

मोतीलाल ओसवाल ने भी अंबुजा सीमेंट्स को न्यूट्रल रेटिंग दी है, और टारगेट प्राइस 640 रुपये का रखा है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अंबुजा सीमेंट्स ग्रीन एनर्जी और वैकल्पिक ईंधन और कच्चे माल की हिस्सेदारी बढ़ाकर लागत में और कमी लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, ये योजनाएं सफल रहती हैं तो ये पॉजिटिव सरप्राइज होगा.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अंबुजा सीमेंट्स पर नजर रखने वाले 40 एनालिस्ट्स में से 22 ने स्टॉक पर 'BUY' रेटिंग दी है, 9 ने 'HOLD' करने की सलाह दी है और 9 ने 'SELL' की सलाह दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT