Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर का शेयर मंगलवार को 10 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया. शेयर में दो दिन से तेजी जारी है. अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली रिलायंस पावर के शेयरों में मंगलवार को 10.38% तक की तेजी देखने को मिली.
शेयर 71.33 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को शेयरों में 5% से ज्यादा की तेजी आई थी. पिछले ट्रेडिंग हफ्ते में शेयरों में 6% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था.
पिछले पांच लाइव सेशन में शेयरों में 19.41% की तेजी आई. जबकि मई से 75.77% का उछाल आया है.
शेयर में हाल के हफ्तों में प्रोजेक्ट्स मिलने, कोर्ट के पक्ष में फैसलों, इक्विटी डालने और मार्च तिमाही में दोबारा मुनाफे में आने से तेजी आई है. मई में शेयर 45.5% और पिछले हफ्ते के दौरान 10% चढ़ा.
पिछले महीने कंपनी की सब्सिडियरी रिलायंस NU सनटेक ने एशिया की सबसे बड़ी सिंगल लोकेशन सोलर और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए SECI के साथ 25 साल का पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) किया था . 930 मेगावाट सौर क्षमता 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटे BESS के साथ इंटिग्रेटेड. इस परियोजना को 24 महीनों में 10,000 करोड़ रुपये तक के निवेश के साथ विकसित किया जाना है.
रिलायंस पावर ने Q4FY25 के लिए 125.57 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटिड प्रॉफिट दर्ज किया. जबकि Q4FY24 में उसे 397.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
ऑपरेशंस से कंसोलिडेटिड रेवेन्यू Q4FY24 के 1,996.65 करोड़ रुपये से सालाना लगभग 1% घटकर 1,978.01 करोड़ रुपये रह गया.