एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के शेयर शुक्रवार को पांच महीने की ऊंचाई पर पहुंच गए. CLSA ने 5,360 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ OUTPERFORM रेटिंग को बरकरार रखा है. ब्रोकरेज डीमार्ट (Dmart) के भविष्य को लेकर आशावादी है. उसे डीमार्ट के स्टोर्स की संख्या बढ़ाने की मजबूत रणनीति और भारत के रिटेल बाजार में उसकी मजबूत स्थिति का फायदा मिलने की उम्मीद है.
CLSA ने अपने नोट में कहा कि 27 मार्च तक डीमार्ट ने इस वित्त की चौथी तिमाही में 15 स्टोर्स जोड़े हैं. इससे वित्त वर्ष के लिए नए स्टोर्स की कुल संख्या 37 तक पहुंच जाती है. कंपनी को साल के आखिरी कुछ दिनों में 10 और स्टोर्स जोड़ने की उम्मीद है.
पिछले पांच सालों के दौरान डीमार्ट ने औसतन सालाना 38 स्टोर्स खोले. इसके अलावा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 41 नए स्टोर्स जोड़े हैं.
निवेशकों ने नए स्टोर्स जोड़ने की रफ्तार को लेकर चिंताएं जाहिर की है. लेकिन CLSA को भरोसा है कि कंपनी अपने विस्तार में तेजी लाने के लिए अच्छी स्थिति में है. डीमार्ट मेट्रो और टीयर-1 शहरों के बाहर नए स्टोर्स की संख्या बढ़ा रही है, जहां प्रॉपर्टी की कीमतें कम हैं और प्रतिस्पर्धा भी कम ही है.
FY25 में अब तक कंपनी ने करीब 70% नए स्टोर्स छोटे शहरों में खोले हैं जहां खपत स्थिर बनी हुई है और स्टोर्स की ओर से भारी रिटर्न पैदा होने की उम्मीद है. CLSA ने आगे कहा कि डीमार्ट के स्टोर्स में विस्तार में पिछले सालों में जुटाए गए कैश फ्लो से मदद मिलेगी. कंपनी अपनी ज्यादातर स्टोर प्रॉपर्टीज की मालिक है जिससे इसे फायदा मिलता है.
ब्रोकरेज के मुताबिक इसके साथ नॉन-मेट्रो क्षेत्रों में कम प्रतिस्पर्धा से भी कंपनी को ग्रोथ में मदद मिलेगी.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर इंट्राडे में 3.08% तक की तेजी के साथ 4,190 रुपये पर पहुंच गया. दोपहर करीब 2.30 बजे कंपनी का शेयर 1.23% चढ़कर 4,115 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
शेयर में पिछले 12 महीनों के दौरान 8.18% की गिरावट आई है और 1 जनवरी के बाद से ये 16.70% चढ़ा है. दिन में कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के औसत का 1.9 गुना रहा है. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 77 था.