ADVERTISEMENT

होटल बिजनेस के डीमर्जर से खुश हैं ब्रोकरेज हाउस, ITC को लेकर ये है आउटलुक

ITC को लेकर अब आगे का क्या नजरिया इस पर ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टैनले ने इस डीमर्जर को ITC के फायदे का सौदा माना है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी11:02 AM IST, 25 Jul 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ITC के बोर्ड ने सोमवार को अपने होटल बिजनेस को अलग करने की मंजूरी दे दी, ये फैसला एक लंबे वक्त से अटका हुआ था. और जब फैसला आया तो ITC का शेयर लगातार कमजोर हो रहा है. सोमवार को 4% से ज्यादा टूटने के बाद आज भी इसमें 2.5% की कमजोरी है.

हालांकि बीते एक साल के दौरान ITC का शेयर 40% तक चढ़ा है, और इस रैली के पीछे होटल कारोबार के डीमर्जर की खबर ने ईंधन की तरह काम किया है.

ITC से अलग होने के बाद नई सब्सिडियरी कंपनी का नाम ITC होटल्स हो सकता है. इसपर मैनेजमेंट अंतिम फैसला करेगा. डीमर्ज हुई कंपनी में ITC की हिस्सेदारी 40% होगी. शेयरधारकों के पास 60% हिस्सा होगा. कुल मिलाकर, मौजूदा ITC शेयरधारकों के पास होटल कंपनी का 100% हिस्सा होगा.

ITC पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज

ITC को लेकर अब आगे का क्या नजरिया रहेगा, इस पर ब्रोकरेज हाउसेज ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. ग्लोबल रिसर्च और ब्रोकिंग फर्म मॉर्गन स्टैनले ने इस डीमर्जर को ITC के लिए फायदे का सौदा माना है. इसी तरह नोमुरा और जेफरीज ने भी ITC के लिए खरीदारी की सलाह दी है. एक नजर ब्रोकरेज फर्म्स के आउटलुक पर.

ITC पर मॉर्गन स्टैनली

  • ओवरवेट

  • टारगेट प्राइस - 474 रुपये

  • बोर्ड का होटल बिजनेस के डीमर्जर की मंजूरी देना पॉजिटिव

  • ITC डीमर्ज हुई कंपनी में 40% हिस्सा रखेगी

  • मध्यम से लंबी अवधि में पूंजी आवंटन को लेकर चिंताएं दूर होने की उम्मीद

ITC डीमर्जर पर नोमुरा

  • 'BUY' रेटिंग बरकरार

  • टारगेट प्राइस - 485 रुपये

  • पूरी तरह से होटल व्यवसाय शुरू होने के साथ वैल्यू अनलॉकिंग होगी

  • डीमर्जर के बाद RoCE के 34.5% से बढ़कर 37% पहुंचने से बैलेंस शीट में सुधार होगा

  • होटल कैपेक्स के बिना सरप्लस कैश और ऊंचा डिविडेंड पेआउट

  • कोई बड़ा शेयरहोल्डर जाता भी है तो सुरक्षित मैनेजमेंट कंट्रोल है

ITC पर Emkay का आउटलुक

  • 'BUY' की रेटिंग बरकरार

  • टारगेट प्राइस 525 रुपये

  • होटल कंपनी में ITC की 40% और शेयरहोल्डर्स की 60% हिस्सेदारी होगी

  • 27 जुलाई को होने वाली कॉल में 40% हिस्सेदारी रखने के पीछे का तर्क मिलेगा

  • आगे चलकर और वैल्यू अनलॉकिंग की उम्मीद है

ITC पर जेफरीज की राय

  • 'BUY' की रेटिंग बरकरार

  • टारगेट प्राइस 530 रुपये

  • होटलों के लिए वैकल्पिक स्ट्रक्चर सामने आया, अलग से लिस्ट होगा

  • कुछ निवेशकों ने वर्टिकल स्प्लिट ((100% डायरेक्ट)) की उम्मीद की थी

  • लिस्टिंग के बाद, ITC होटल्स के मामले में मौजूदा शेयरधारकों की ओर से सप्लाई प्रेशर दिखेगा

  • ऊंचा कैपेक्स हमेशा निवेशकों के लिए विवाद का विषय रहा है

  • ITC होटल कारोबार से ब्रैंड रॉयल्टी वसूल सकती है

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT