ADVERTISEMENT

जोमैटो के Q1 नतीजों से 'सरप्राइज' हुए ब्रोकरेज, खरीदारी की सलाह के साथ बढ़ाया टारगेट प्राइस

जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में जोमैटो ने 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 188.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:40 AM IST, 04 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

जोमैटो के जिस शेयर को हाथ लगाने में डर लग रहा था, अचानक ही एनालिस्ट्स बुलिश हो गए हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउसेज ने जोमेटो को खरीदने की सलाह के साथ साथ प्राइस टारगेट भी बढ़ा दिया है.

जोमैटो ने Q1 नतीजों से किया सरप्राइज

एनालिस्ट्स ने जोमैटो की संभावनाओं पर काफी हद तक बुलिश रुख अपनाया क्योंकि कंपनी ने Q1 में आश्चर्यजनक मुनाफा कमाया और कम से कम अगले कुछ वर्षों के लिए अपने एडजस्टेड रेवेन्यू को 40% से अधिक बढ़ने की उम्मीद जताई है

जून 2023 को खत्म हुई तिमाही में जोमैटो ने 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 188.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. पहली तिमाही में जोमैटो का ऑपरेशनल रेवेन्यू 18% बढ़कर 2416 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये 2,056 करोड़ रुपये था.

मुनाफे में लौटने और ब्रोकरेज के शानदार आउटलुक के चलते जोमैटो का शेयर आज 13% उछल गया.

जोमैटो के पहली बार मुनाफे में आने से ब्रोकरेज हाउसेज का भरोसा इसके शेयर पर बढ़ा है.

जेफरीज

  • 'BUY' की रेटिंग

  • टारगेट प्राइस 100 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये किया

  • शेयर प्राइस में 53% तक तेजी आने की संभावना

  • जोमैटो के प्रॉफिट ने उसकी 'सम्मानजनक' मुनाफा कमाने की क्षमता से जुड़ी सभी चिंताओं को दूर कर दिया है

नोमुरा

  • 'Reduce' रेटिंग बरकरार

  • टारगेट प्राइस 45 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये किया (डिस्काउंटेड कैश फ्लो-DCF तरीके से)

  • हम मानते हैं कि जोमैटो उम्मीद से पहले 4-5% एबिटा मार्जिन (GOV के प्रतिशत के रूप में) के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है

  • हमारा मानना ​​है कि लंबी अवधि में हाई ग्रोथ के साथ डबल डिजिट कंट्रीब्यूशन मार्जिन हासिल करना एक चुनौती रहेगा

  • ब्लिंकिट ऑपरेशंस के मौजूदा क्षेत्रों में स्टोर की संख्या बढ़ाने पर केंद्रित है और वित्त वर्ष 24 में 100 डार्क स्टोर खोलने की योजना बना रहा है

Emkay Global

  • 'BUY' की रेटिंग बरकरार

  • टारगेट प्राइस को 90 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये किया

  • शेयर प्राइस में 27.6% के उछाल की संभावना

  • जोमैटो ने उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है

  • पिछली कुछ तिमाहियों में धीमी ग्रोथ के बाद फूड डिलिवरी GOV में 11.4% QoQ की तेजी से ग्रोथ हुई

मोतीलाल ओसवाल

'BUY' की रेटिंग बरकरार

टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 110 रुपये किया,

शेयर प्राइस में 28% अपसाइड की संभावना

वित्त वर्ष 2023-25 ​​में जोमैटो फूड डिलिवरी/क्विक कॉमर्स वर्टिकल्स में 25%/107% रेवेन्यू CAGR की उम्मीद

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही तक जोमैटो का एबिटा पॉजिटिव होने की उम्मीद है

FY24/FY25 में 130 करोड़ रुपये/830 करोड़ रुपये का PAT दर्ज करने की संभावना

Dolat Capital

  • 'SELL' की सलाह बरकरार

  • टारगेट प्राइस - 65 रुपये

  • कीमत में 25% कमी आने की संभावना

  • Q1 में मजबूत प्रदर्शन और कमेंट्री के कारण हमारे पूर्वानुमानों में बढ़ोतरी हुई

  • उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 में PAT पॉजिटिव हो जाएगा और वित्त वर्ष 2025 में 500 करोड़ रुपये का प्रॉफिट होगा

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT