ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSE का IRRA प्लेटफॉर्म लॉन्च, तकनीकी दिक्कत आने पर एक्सचेंज से काट सकेंगे सौदा

ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे सभी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MII) मिलकर मैनेज करेंगे, जिसमें BSE, NSE, MSE, MCX, NCDEX शामिल हैं.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी12:55 PM IST, 20 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

ब्रोकर के प्लेटफॉर्म पर तकनीकी दिक्कत आने से कई निवेशक फंस जाते हैं, वो अपने सौदे काट नहीं पाते, ऐसे में काम आता है IRRA यानी इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस प्लेटफॉर्म, जिसे BSE ने आज लॉन्च कर दिया है. हालांकि इसे लेकर मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 30 दिसंबर 2022 को ही एक सर्कुलर जारी किया था.

BSE का IRRA प्लेटफॉर्म

ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसे सभी मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशंस (MII) मिलकर मैनेज करेंगे, जिसमें BSE, NSE, MSE, MCX, NCDEX शामिल हैं. किसी भी ऐसी परिस्थिति में जब कोई ब्रोकर कोई तकनीकी खराबी की वजह से निवेशकों के सौदे काट नहीं पाता, ऐसे में IRRA प्लेटफॉर्म एक विकल्प के रूप में सामने आता है. ये निवेशकों को एक सॉल्यूशन देता है, जिसमें ब्रोकर्स प्लेटफॉर्म पर टेक्निकल दिक्कतें आने पर IRRA प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशक अपने मौजूदा पोजीशन को काट सकेंगे और पेंडिंग ऑर्डर्स को कैंसिल कर सकेंगे.

IRRA कैसे काम करता है

ट्रेडिंग में तकनीकी दिक्कत आने पर ब्रोकर IRRA को एक्टिवेट करने के लिए कहता है. IRRA उस ब्रोकर के सभी ट्रेड्स और पेंडिंग ऑर्डर्स को सभी ट्रेडिंग वेन्यू से डाउनलोड कर लेता है. इसके बाद IRRA इस ब्रोकर के सभी निवेशकों और क्लाइंट्स को SMS और ई-मेल भेजकर इसकी सूचना देता है. इस SMS में IRRA का एक लिंक भी होता है. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद क्लाइंट IRRA प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकता है और अपनी पोजीशन को काट सकता है और पेंडिंग ऑर्डर्स को भी कैंसिल कर सकता है.

सभी एक्सचेंज अपनी अपनी वेबसाइट्स पर IRRA मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने और वेब बेस्ड प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने के लिए एक लिंक भी डिस्प्ले करेंगे. इसके अलावा ट्रेडिंग मेंबर्स या ब्रोकर्स भी अपने प्लेटफॉर्म पर IRRA के लिए लिंक डिस्प्ले करेंगे

निवेशक अपने UCC-यूनीक क्लाइंट कोड या PAN के जरिए लॉग इन कर सकेंगे. OTP उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर भेजा जाएगा. एक बार लॉग-इन करने के बाद निवेशक अपने सारे सौदों को 'ऑर्डर बुक' पर टैप करके देख सकेंगे और अपनी पोजीशन काट सकेंगे., साथ ही 'नेट पोजीशिन' पर जाकर अपने पेंडिंग सौदों की डिटेल दिख जाएगी, जिसे वो कैंसिल कर सकते हैं.

नई पोजीशन नहीं बना सकते

IRRA को लैपटॉप-कंप्यूटर पर वेब ब्राउजर और मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. एक बात ध्यान देने वाली ये है कि IRRA का मुख्य काम ओपेन पोजीशन को काटने और पेंडिंग ऑर्डर्स को कैंसिल करने का है, इस पर आप नई पोजीशन नहीं बना सकते हैं और न ही नए ऑर्डर प्लेस कर सकते हैं.

BSE के इस IRRA प्लेटफर्म को लॉन्च के मौके पर मार्केट रेगुलेटर SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा कि हमारा लक्ष्य ये सुनिश्चित करना है कि निवेशकों की पोजीशन सुरक्षित रहे. ये जोखिमों से सुरक्षा के लिए एक सेफ्टी नेट सिस्टम की तरह काम करेगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT