ADVERTISEMENT

बर्मन परिवार रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 26% हिस्सेदारी के लिए 235 रुपये पर लाएगा ओपन ऑफर

बर्मन परिवार, अपनी कंपनियों के जरिए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी10:02 AM IST, 25 Sep 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बर्मन परिवार (The Burman family) ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) में 26% हिस्से के लिए 2611 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर लाने का ऐलान किया है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में ये जानकारी दी गई है.

235 रुपये के भाव पर आएगा ओपन ऑफर

एम बी फिनमार्ट प्राइवेट, पूरन एसोसिएट्स, वी आई सी एंटरप्राइजेज और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी ने पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 10 रुपये फेस वैल्यू के 9,0042,541 फुली पेड अप इक्विटी शेयर्स के अधिग्रहण के लिए एक ओपन ऑफर की घोषणा की है, जो कि 235 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 26% हिस्सेदारी होती है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक - ऑफर प्राइस पर इसकी वैल्यू 2116 करोड़ रुपये होती है.

बर्मन परिवार की डाबर में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी है, इन्होंने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि ओपन ऑफर परिवार की हिस्सेदारी बढ़ाने और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का नियंत्रण लेने के इरादे से लाया गया है.

ओपन ऑफर की खबर के बाद रेलिगेयर एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है. इंट्राडे में 7% तक टूट गया.

बर्मन परिवार रेलिगेयर में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर

बर्मन परिवार, अपनी कंपनियों के जरिए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है और एम बी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड, पूरन एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड, वीआईसी एंटरप्राइजेज प्राइवेट और मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी के जरिए 21% हिस्सेदारी रखता है.

“प्रस्तावित लेनदेन एक लीडिंग फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म बनाने के हमारे दृष्टिकोण के मुताबिक है, जिसमें लेंडिंग, ब्रोकिंग और हेल्थ इंश्योरेंस सर्विसेज शामिल हैं. हमें भरोसा है कि REL सही प्लेटफॉर्म है और निरंतर सफलता के लिए तैयार है. हमारे मार्गदर्शन से, REL भारत के प्रतिष्ठित फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म्स में से एक बनने की अपनी यात्रा जारी रखेगा'
डॉ. आनंद सी बर्मन, चेयरमैन एमेरिटस, डाबर इंडिया

फाइलिंग के मुताबिक - रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च, 2023 तक 323,559,463 इक्विटी शेयरों के जारी, सब्सक्राइब और पेड अप इक्विटी शेयरों और 31 मार्च, 2023 तक बकाया 22,758,000 कर्मचारियों के स्टॉक ऑप्शंस का खुलासा किया है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT