डाबर इंडिया (Dabur India Ltd.) को चलाने वाले बर्मन परिवार के लिए राहत भरी खबर है, कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises Ltd.) में 5.27% हिस्सा खरीदने की मंजूरी दे दी है.
ये अधिग्रहण चार संस्थाएं पूरन एसोसिएट्स, MB फिनमार्ट, VIC एंटरप्राइजेज, मिल्की इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी करेंगी. इन चारों संस्थाओं को बर्मन परिवार नियंत्रित करता है.
बर्मन परिवार, अपनी इन चारों कंपनियों के जरिए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है और 21% हिस्सेदारी रखता है.
CCI ने मंगरवार को एक प्रेस रिलीज में बताया कि प्रस्तावित कॉम्बिनेशन में ओपन मार्केट में खरीद के जरिए रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की कुल इश्यू और बकाया इक्विटी शेयर कैपिटल का 5.27% अधिग्रहण करने पर विचार किया गया है और साथ ही टोटल एक्सपैंडेड वोटिंग शेयर कैपिटल के 26% तक के लिए एक ओपन ऑफर लाया जाएगा.
बर्मन परिवार, रेलिगेयर एंटरप्राइजेज को ओपन ऑफर के जरिए फाइनेंशियल सर्विसेज में अपनी जगह बनाना चाहता है. इसमें वो चार बिजनेस वर्टिकल्स इंश्योरेंस फाइनेंसिंग, ब्रोकिंग और ई-गवर्नेंस के साथ उतरेगा.
बर्मन परिवार की दिसंबर, 2023 तक रेलिगेयर में 21.17% शेयरहोल्डिंग थी. बर्मना परिवार का कई सेक्टर्स में निवेश है, जिसमें हो हेल्थ, रेस्टोरेंट्स, इंश्योरेंस, कंज्यूमर गुड्स और FMCG शामिल हैं. पिछले साल सितंबर में, बर्मन परिवार ने रेलिगेयर एंटरप्राइजेज में 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए 2,116 करोड़ रुपये तक के एक ओपन ऑफर का ऐलान किया था.
बर्मन परिवार की डाबर में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी है, इन्होंने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया था कि ओपन ऑफर परिवार की हिस्सेदारी बढ़ाने और रेलिगेयर एंटरप्राइजेज का नियंत्रण लेने के इरादे से लाया गया है.