डाबर इंडिया लिमिटेड (Dabur india limited) के शहद प्रोडक्शन में कार्सिनोजेनिक पदार्थों की मौजूदगी का दावा करने वाली रिपोर्ट के बाद गुरुवार को इसके शेयर 8 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं.
इस बीच डाबर ने रिपोर्ट के दावों से इनकार किया है. कंपनी के CEO मोहित मल्होत्रा ने कहा, 'हमारी फैक्ट्री से निकलने वाला डाबर हनी का हर बैच FSSAI के पैमानों पर खरा उतरता है.'
उन्होंने आगे कहा, 'डाबर हनी ही देश में एकमात्र लीडिंग ब्रैंड है, जिसे जांच के बाद एग्मार्क स्पेशल सर्टिफिकेशन मिला है. साथ ही हम एकमात्र ऐसे संस्थान हैं, जहां की पैकिंग US FDA सर्टिफाइड फैसिलिटीज में होती है.'
Zee News की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय ब्रैंड डाबर हनी में कथित तौर पर कार्सिनोजेनिक ज्यादा मात्रा में पाया गया है.
CEO मोहित मल्होत्रा ने इस रिपोर्ट को कंपनी की इमेज खराब करने की कोशिश करार दिया है.
सुबह 11:31 बजे तक डाबर के शेयर 1.53% की गिरावट के साथ 557 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे, इसके बाद शेयरों में तेज गिरावट आई और ये 3.54% गिरकर 545.65 तक फिसल गए, जो 6 जून के बाद का सबसे निचला स्तर है. हालांकि इसके बाद शेयरों में रिकवरी भी लौटी. दोपहर 1 बजे तक डाबर का शेयर करीब 2% की गिरावट के साथ 555 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था.
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट के अबनीश रॉय ने एक नोट में लिखा है कि भारत में डाबर के रेवेन्यू में शहद उत्पादों का योगदान 6-7% है. रॉय ने कहा, 'हमें लंबी अवधि में शहद की बिक्री पर बड़े प्रभाव की उम्मीद नहीं है.'