ADVERTISEMENT

CDSL कैसी कंपनी है और करती क्‍या है, जिसके शेयर चढ़े जा रहे हैं, कैसा है रिटर्न?

इस कंपनी में निवेशकों की काफी दिलचस्पी है. ताजा बढ़त के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप अब 34,900 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:36 AM IST, 03 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

CDSL यानी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेस लिमिटेड. देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी पिछले दो दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. वजह है- बुलिश ट्रेंड और शेयरों में उछाल.

सोमवार को CDSL के शेयर में करीब 10% की तेजी देखी गई और ये 1,682 रुपये के स्‍तर पर क्‍लोज हुआ. ट्रेडिंग वॉल्‍यूम की बात करें तो NSE पर करीब 1.53 करोड़ शेयरों की लेनदेन हुई.

ये दिखाता है कि इस कंपनी में निवेशकों की काफी दिलचस्पी है. ताजा बढ़त के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप अब 34,900 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.

कंपनी के बारे में जान लीजिए

CDSL के बारे में जैसा कि हमने ऊपर बताया, ये देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है. काम की बात करें तो ये निवेशकों के शेयर और सिक्योरिटीज को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में सुरक्षित रखने का काम करती है. कंपनी के पास देश में 6 करोड़ से ज्यादा डिमैट अकाउंट्स हैं.

कंपनी ने पिछले 3 महीने में 51% तक का रिटर्न दिया है. शेयर ने हाल की रिकवरी के दौरान अपने सारे जरूरी मूविंग एवरेज को पार कर लिया है, जो आगे भी बुलिश मोमेंटम जारी रहने का संकेत देता है.

पहले आए बुरे दिन, फिर उछाल

इस साल की शुरुआत के बाद CDSL के शेयरों में तेज गिरावट देखी जा रही थी. 1 जनवरी 2025 को CDSL का शेयर 1808 रुपये के भाव पर था, लेकिन मार्केट में करेक्‍शन के बीच मार्च में इसका भाव 1,000 रुपये के करीब पहुंच गया. NSE के आंकड़ों के अनुसार, 17 मार्च को CDSL का शेयर 1,047 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था.

मार्च में जब शेयर अपने निचले स्तर पर पहुंचा, तब होशियार निवेशकों ने इसे अवसर के तौर पर देखा और पैसे भी लगाए. नतीजा ये हुआ कि जिसने पैसे लगाए, वे मालामाल भी हुए.

कंपनी के शेयरों में रिकवरी शुरू हुई और ये रिकवरी एक मजबूत बुलिश ट्रेंड में बदल गई. NSE के आंकड़ों के अनुसार देखा जाए तो CDSL का शेयर 17 मार्च के अपने लो लेवल से करीब 60% तक की छलांग लगा चुका है और इसका भाव 1,700 के करीब पहुंच गया है.

शानदार रिटर्न्स

  • 1 साल में: 61% रिटर्न

  • 3 महीने में: 51% रिटर्न

  • 1 महीने में: 26% रिटर्न

  • 1 हफ्ते में: 14% रिटर्न

जो निवेशक गिरावट में CDSL शेयर को लेकर आश्वस्त रहे और निवेश किया, उन्हें अब इसका जबरदस्त फायदा मिला है. इस शेयर पर निवेशकों की नजर बनी हुई है.

डिस्‍कलेमर: ये स्‍टोरी रिटर्न के आंकड़ों पर आधारित है और इसे निवेश की सलाह नहीं माना जा सकता. शेयर मार्केट में निवेश के लिए इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइजर से सलाह ली जा सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT