मुहूर्त ट्रेंडिंग 2023 के स्पेशल सेशन में भारतीय बाजारों ने भी अच्छी दिवाली मनाई. संवत 2080 (Samvat 2080) की शानदार शुरुआत हुई और निफ्टी सेंसेक्स 0.50% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए.
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी से बाजारों को पॉजिटिव संकेत मिले थे. इसके बाद भारतीय बाजारों ने रविवार के इस सेशन में अच्छी तेजी दिखाई और संवत 2080 के शुभ शुरुआत के संकेत दिए.
नए संवत के पहले सेशन में निफ्टी 19,500 के ऊपर बंद हुआ वहीं सेंसेक्स (Sensex) भी 65,200 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में भी 0.40% की अच्छी तेजी देखने को मिली और ये 44,000 के करीब बंद हुआ.
मुहूर्त ट्रेडिंग के सेशन में स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी तेजी देखने को मिली. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स करीब 1.15% चढ़कर बंद हुआ
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स (Sectoral Index) पर नजर डालें तो निफ्टी एनर्जी, निफ्टी IT, निफ्टी मेटल और निफ्टी रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. निफ्टी IT इंडेक्स 0.72% की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी में आई तेजी में भी इंफोसिस (Infosys) और TCS का बड़ा योगदान रहा.
संवत 2079 में निफ्टी में 10.30% की तेजी देखने को मिली. वहीं सेंसेक्स में 9.26% की बढ़त देखने को मिली है. पिछली दिवाली से इस दिवाली तक निफ्टी रियल्टी (Nifty Realty) और निफ्टी ऑटो (Nifty Auto) ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया. निफ्टी रियल्टी में जहां 54.68% की तेजी देखने को मिली वहीं निफ्टी ऑटो में 27.99% का उछाल देखने को मिला.
मार्केट के सेगमेंट पर नजर डालें तो निफ्टी स्मॉलकैप 250 ने संवत 2079 में 35.07% की तेजी दिखाई वहीं मिडकैप 150 में 30.27% की बढ़त देखने को मिली.