ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Diwali Muhurat Trading 2023: मुहूर्त ट्रेडिंग पर 65,200 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, जानें पिछले 11 साल का ट्रेंड

संवत 2079 में मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स में 0.88% की तेजी आई थी, इस बार सेंसेक्स में 0.55% की तेजी देखने को मिली है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी08:09 PM IST, 12 Nov 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

दिवाली के मौके पर भारतीय शेयर बाजारों में एक घंटे की विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग (Diwali Muhurat Trading) हुई. इस दौरान सेंसेक्स 0.55% या 355 अंक चढ़कर 65,259 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी 0.52% या 100 अंक चढ़कर 19,525 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

  • बैंक निफ्टी 0.4% या 177 अंक चढ़कर 44,000 पर बंद हुआ. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 2 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी मिडकैप100, 0.61% या 250 अंक चढ़र 40,983 पर बंद हुआ. इसके 80 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली रही.

  • निफ्टी स्मॉलकैप100 1.14% या 153 अंक चढ़कर 14,518 पर बंद हुआ. इसके 83 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

  • मुहूर्त ट्रेडिंग के स्पेशल सेशन में सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए. निफ्टी एनर्जी सेक्टर सबसे ज्यादा 0.79% चढ़ा. वहीं, IT सेक्टर में 0.72% की तेजी रही. सबसे कम फार्मा सेक्टर में 0.3% की तेजी रही.

  • इस सीजन के साथ ही नया संवत 2080 शुरू हो गया है. ऐसा माना जाता है कि मुहुर्त के दौरान ट्रेडिंग करने से खरीदारों की अच्छी फाइनेंशियल ग्रोथ होती है.

बीते 11 साल में मुहुर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स का परफॉर्मेंस

  • 2023 (संवत 2080): आज मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.55 % उछाल के साथ बंद

    हुआ

  • 2022 (संवत 2079): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.88% उछाल के साथ बंद हुआ

  • 2021 (संवत 2078): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.49% उछाल के साथ बंद हुआ

  • 2020 (संवत 2077): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.45% उछाल के साथ बंद हुआ

  • 2019 (संवत 2076): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.49% उछाल के साथ बंद हुआ

  • 2018 (संवत 2075): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.7% उछाल के साथ बंद हुआ

  • 2017 (संवत 2074): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.6% की गिरावट के साथ बंद हुआ

  • 2016 (संवत 2073): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.04% की गिरावट के साथ बंद हुआ

  • 2015 (संवत 2072): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.48% उछाल के साथ बंद हुआ

  • 2014 (संवत 2071): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.24% उछाल के साथ बंद हुआ

  • 2013 (संवत 2070): दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद सेंसेक्स 0.20% उछाल के साथ बंद हुआ

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT