ADVERTISEMENT

एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT पर ब्रोकरेज बुलिश, जेफरीज, HSBC ग्लोबल ने दी खरीदारी की रेटिंग

एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT ने मजबूत प्रोजेक्ट्स और ऑपरेटिंग लेवरेज की बात कही है. ब्रोकरेजेज के मुताबिक इससे नेट ऑपरेटिंग इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी02:40 PM IST, 27 Feb 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

एंबेसी ऑफिस पार्क्स REIT ने अच्छे प्रोजेक्ट्स और ऑपरेटिंग लेवरेज की बात कही है. ब्रोकरेजेज के मुताबिक इससे नेट ऑपरेटिंग इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. एक एनालिस्ट मीटिंग के दौरान मैनेजमेंट ने अगले वित्त वर्ष के मजबूत होने को लेकर भरोसा जताया. इसमें ग्लोबल कैप्टिव सेंटर्स की डिमांड ने मदद की.

एंबेसी से पता चला कि कुछ डेवलपर्स को क्षेत्रों को स्पेशल इकोनॉमिक जोन से नॉन-SEZ बनाने के लिए पहले स्तर की मंजूरी मिल गई है. हालांकि HSBC ग्लोबल रिसर्च के मुताबिक कुल लागत के बारे में अभी भी तस्वीर साफ नहीं है.

HSBC ग्लोबल रिसर्च

  • रिसर्च फर्म ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है.

  • ब्रोकरेज ने 410 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है जिसमें 12.7% बढ़ोतरी की संभावना है.

  • मैनेजमेंट ने ये भी संकेत दिया कि SEBI के नए नियमों के तहत यूनिट होल्डर्स या यूनिट होल्डर्स का ग्रुप जिसके पास यूनिट्स के 10% से ज्यादा है, उन्हें बोर्ड में डायरेक्टर नियुक्त करने की इजाजत है.

  • साइट्स में दौरे के दौरान मैनेजमेंट ने इस बात पर जोर दिया कि किरायेदार मौजूदा समय में नई इमारतों पर फोकस कर रहे हैं. 15 साल से ज्यादा पुरानी इमारतों को लीज पर देना मुश्किल हो रहा है.

जेफरीज

  • जेफरीज ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग के साथ 414 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है. इसमें 14% बढ़ोतरी की संभावना है.

  • मैनेजमेंट को ऑपरेशनल प्रॉपर्टीज में चौथी तिमाही से बेहतर ऑक्यूपेंसी ट्रेंड्स की उम्मीद है.

  • डिमांड में बढ़ोतरी की उम्मीद है. इससे नेट ऑपरेटिंग इनकम में इजाफा होना चाहिए.

  • मैनेजमेंट को उम्मीद है कि 2026 में लॉन्च होने वाले Hilton ETV की डिमांड अच्छी रहेगी.

JM फाइनेंशियल

  • JM फाइनेंशियल ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है.

  • उसने 390 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है जिसमें 13.4% बढ़ोतरी की उम्मीद है.

  • ओवरऑल ओक्यूपेंसी सितंबर में 83% से बढ़कर 84% हो गई है. कंपनी को उम्मीद है कि FY25 में लीजिंग डिमांड में GCCs का बड़ा योगदान होगा.

  • FY23-26 के दौरान नेट ऑपरेटिंग इनकम में सालाना 11.1% कंपाउंड ग्रोथ रहेगी.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT