ADVERTISEMENT

FIIs ने कैश में ₹9,948 करोड़ की खरीदारी की; 38 कारोबारी दिनों के बाद रुका बिकवाली का चक्र, जानें वजह

वहीं DIIs ने कैश में 6,908 करोड़ रुपये की बिकवाली की. इसके पहले 13 कारोबारी दिनों से DIIs खरीदारी ही कर रहे थे.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:29 PM IST, 25 Nov 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

FIIs (Foreign Institutional Investors) ने करीब 38 कारोबारी दिनों तक लगातार बिकवाली करने के बाद भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी की है. सोमवार को FIIs ने कैश में 9,948 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

वहीं DIIs ने कैश में 6,908 करोड़ रुपये की बिकवाली की. इसके पहले 13 कारोबारी दिनों से DIIs खरीदारी ही कर रहे थे.

ये FIIs की 2024 की दूसरी सबसे बड़ी खरीदारी है. इससे पहले 20 सितंबर को FIIs ने 2024 की सबसे बड़ी खरीदारी की थी और कैश में 14,064 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी.

1.56 लाख करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली

  • FIIs की बिकवाली की मैराथन में नवंबर में कुल 31,000 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली हुई.

  • अक्टूबर में FIIs ने कुल 1.14 लाख करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली की.

  • पिछले 5 कारोबारी दिनों में ही FIIs 1,466.63 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली की.

  • जबकि 38 काराबोरी दिन पहले, मतलब 27 सितंबर से शुक्रवार तक FIIs करीब 1,56,446 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली कर चुके थे.

  • 2024 में अब तक FIIs 18,867 करोड़ रुपये के शेयर्स के नेट सेलर्स रहे हैं.

FIIs की खरीदारी के पीछे बड़ी वजह महाराष्ट्र में महायुति की मजबूत जीत है. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में एक स्थायी सरकार आने से मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट है. ब्रोकरेजेज ने इन नतीजों पर कहा है कि बाजार में छोटी अवधि के लिए अच्छी तेजी देखने को मिलेगी. इससे कैपिटल एक्सपेंडिचर के कम होने से जुड़ी तमाम शंकाओं पर भी विराम लगता नजर आ रहा है.

इसके अलावा डॉनल्ड ट्रंप की जीत से भी ग्लोबल संकेत पॉजिटिव बने हुए हैं. दरअसल ट्रंप ने की स्क्वायर ग्रुप के फाउंडर स्कॉट बेसेंट को अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी बनाने के संकेत दिए हैं. आज सुबह से डाओ फ्यूचर्स में करीब 300 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. ऐसे में आज भी अमेरिकी बाजार में तेजी की उम्मीद है..

बता दें आज दिनभर बाजार में तेजी बनी रही. सेंसेक्स 80,193 पर खुला. दिन में ये 80,473 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.25% या 993 अंक चढ़कर 80,110 अंक पर बंद हुआ. इसके 24 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली रही. निफ्टी 24,253 पर खुला. दिन में ये 24,351 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.32% या 315 अंक चढ़कर 24,222 पर बंद हुआ. इसके 43 शेयरों में खरीदारी और 7 में बिकवाली रही.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT