ADVERTISEMENT

FIIs की IT शेयरों में भारी बिकवाली, टेलीकॉम बना पसंदीदा सेक्टर

इन दो हफ्तों में ही निफ्टी IT इंडेक्स करीब 10% लुढ़का है. 1 जनवरी के बाद से अब तक (21 अप्रैल) इंडेक्स में 21.53% की गिरावट देखने को मिली है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी07:33 PM IST, 21 Apr 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय IT शेयरों की बिकवाली शुरू कर दी है. 1 से 15 अप्रैल के बीच उन्होंने $1,614 मिलियन के IT शेयरों (IT Shares) की बिकवाली की है. ये जून 2024 के बाद सबसे खराब सेक्टोरल आउटफ्लो है. जून 2024 में $2,559 मिलियन के शेयर बेचे गए थे. ये बिकवाली नौ ट्रेडिंग सेशन के दौरान हुई, जो विदेशी सेंटिमेंट में तेज बदलाव को दिखाता है.

इस साल अब तक निफ्टी IT 10% टूटा

ये बिकवाली टेक शेयरों में गिरावट के बीच हुई है. इन दो हफ्तों में ही निफ्टी IT इंडेक्स करीब 10% लुढ़का है. 1 जनवरी के बाद से आज की तारीख तक इंडेक्स में 21.53% की गिरावट देखने को मिली है. ये वैश्विक टेक डिमांड, अर्निंग्स ग्रोथ में गिरावट और वैल्युएशन पर दबाव को लेकर निवेशकों के बीच चिंता दिखाता है.

लेकिन जहां टेक सेक्टर मुश्किलों में फंसा है. वहीं अन्य सेक्टर्स में FII पैसा लगा रहे हैं. टेलीकॉम इसमें सबसे बड़े फेवरेट के तौर पर सामने आया है. FIIs ने अप्रैल के पहले 15 दिनों में $249 मिलियन का निवेश किया है. इससे पहले मार्च के आखिरी 15 दिनों में उन्होंने $399 मिलियन की खरीदारी की थी.

FMCG शेयरों में आया इनफ्लो

FMCG शेयरों ने भी कमबैक किया है. पिछले दो हफ्तों में $57 मिलियन के आउटफ्लो के बाद सेक्टर ने $69 मिलियन डॉलर के इनफ्लो के साथ वापसी की है. जहां मीडिया शेयरों और डायवर्सिफाइड बास्केट्स में कुछ विदेशी निवेश आया है.

दूसरी तरफ फाइनेंशियल्स में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. मार्च के आखिर में $2,055 मिलियन का बड़ा निवेश मिलने के बाद सेक्टर में अप्रैल के पहले छह महीनों में $525 मिलियन का आउटफ्लो हुआ है. साइक्लिकल सेक्टर्स के भी हालात अच्छे नहीं हैं. कैपिटल गुड्स (-$352 मिलियन), मेटल्स एंड माइनिंग (-$330 मिलियन), ऑयल एंड गैस (-$322 मिलियन) सभी में बड़ा आउटफ्लो देखने को मिला.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT