देश के सबसे बड़े निजी बैंक, HDFC बैंक (HDFC Bank) ने विदेशी निवेशकों का मूड खराब कर दिया है. ऐसा खराब कि उनकी बिकवाली (FIIs, FPIs Selling) थमने का नाम ही नहीं ले रही है. 16 जनवरी के बाद से अब तक इन्होंने 24,715 करोड़ रुपये की बिकवाली की है.
हालांकि इन 4 दिनों में DIIs ने 11,903 करोड़ रुपए की खरीदारी की है, मगर ये खरीदारी बाजार (Stock Market) को संभालने के लिए काफी नहीं है. 1 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक की बात करें तो FIIs 13,047 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं.
17 जनवरी (-) 10,578.13
18 जनवरी (-) 9,901.56
19 जनवरी (-) 3,689.68
20 जनवरी (-) 545.58
कुल बिकवाली (-) 24,714.95
17 जनवरी (+) 4,006.44
18 जनवरी (+) 5,977.12
19 जनवरी (+) 2,638.46
20 जनवरी (-) 719.31
कुल खरीदारी (+) 11,902.71
HDFC बैंक ने विदेशी निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी करीब 58.75% है. इस शेयर में इनकी भारी बिकवाली का ही नतीजा था कि 17 जनवरी को सिर्फ एक दिन में HDFC बैंक 8% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. हालांकि अभी ये पता नहीं चला है कि FIIs ने बैंक में अपना निवेश कितना कम किया है.
FIIs की बिकवाली की एक बड़ी वजह अमेरिका में बॉन्ड यील्ड का बढ़ना भी है. 16 जनवरी तक US बॉन्ड पर यील्ड 3.9 से 4% के बीच थी, जब अब बढ़कर 4.15% के करीब पहुंच गई है. यील्ड की इस तेजी ने FIIs और FPIs को एमर्जिंग बाजारों से पैसा निकालने का ट्रिगर दे दिया.