ADVERTISEMENT

GIC का OFS हिट, सरकार करेगी ग्रीन-शू ऑप्शन का इस्तेमाल

कुल ऑफर में से 64.56 लाख शेयर, जो ऑफर का 10% हैं. उन्हें 5 सितंबर को रिटेल निवेशकों को अलॉट करने के लिए रिजर्व किया जायेगा.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:54 PM IST, 04 Sep 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

सरकारी कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) के शेयरों का OFS यानी ऑफर फॉर सेल हिट रहा है. अब कंपनी अपने मौजूदा प्रस्ताव में ओवरसब्सक्रिप्शन ऑप्शन यानी ग्रीन-शू ऑप्शन का इस्तेमाल करेगी. जिसमें एडिशनल 50.49 लाख इक्विटी शेयर शामिल होंगे.

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी के इश्यूड और पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 0.29% है, जो 5.95 करोड़ इक्विटी शेयरों के शुरुआती बेस ऑफर या कंपनी की कुल इक्विटी शेयर कैपिटल का 3.39% है. इसलिए, कुल ऑफर का साइज बढ़कर 6.45 करोड़ शेयर या 3.68% हिस्सेदारी हो जाएगी.

टोटल ऑफर में से 64.56 लाख शेयर, जो ऑफर का 10% हैं. उन्हें 5 सितंबर को रिटेल निवेशकों को अलॉट करने के लिए रिजर्व किया गया है. इसके अलावा 50,000 इक्विटी शेयरों को कंपनी के कर्मचारियों को ऑफर किया जाएगा.

BSE डेटा के मुताबिक, बुधवार को बाजार बंद होने से ठीक पहले सरकार की बिक्री पेशकश पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गई. दोपहर 3.30 बजे तक OFS को NII (नॉन रिटेल इन्वेस्टर्स) से 5.81 करोड़ शेयरों के लिए बिड्स मिलीं. BSE के आंकड़ों के मुताबिक, ये उनके लिए रिजर्व 5.35 करोड़ शेयरों का 108.49% हैं.

सरकार ने कहा था कि जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में ऑफर फॉर सेल (OFS) रूट के जरिए 6.8% तक हिस्सेदारी बेचेगी. ये हिस्सेदारी 395 रुपये/ शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेची जाएगी. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक 4 और 5 सितंबर को बेस ऑफर के जरिए 5,95,12,000 शेयर या 3.39% हिस्सेदारी और ओवर सब्सक्रिप्शन ऑप्शन के जरिए अतिरिक्त 5,95,12,000 या 3.39% हिस्सेदारी बेचेगी. सरकार के पास वर्तमान में रीइंश्योरेंस कंपनी में 85.78% हिस्सेदारी है.

IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, SBI कैप सिक्योरिटीज, BoB कैपिटल मार्केट्स और एलारा सिक्योरिटीज इंडिया ने OFS के लिए ब्रोकर के रूप में काम किया है. बता दें NSE पर दिन के दौरान शेयर 5.76% तक गिरकर 397.35 रुपये/ शेयर पर आ गया. ये 5.64% गिरकर 397.85 रुपये/ शेयर पर बंद हुआ. जबकि पिछले 12 महीनों में ये 76% और साल-दर-साल 27.54% बढ़ा है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT