ADVERTISEMENT

रच गया इतिहास! केरल के विझिंजम इंटरनेशनल सी पोर्ट पर आया पहला विशालकाय जहाज 'सैन फर्नांडो'

मदरशिप को चार टग्स (Tug Boats) की ओर से वॉटर सैल्यूट भी दिया गया, जिसने इसे डॉक तक पहुंचाया. सैन फर्नांडो जो कि एक 300 मीटर लंबा कार्गो शिप है, ये विझिंजम सी पोर्ट पर 1,900 कंटेनर को उतारेगा.
NDTV Profit हिंदीमोहम्मद हामिद
NDTV Profit हिंदी04:33 PM IST, 11 Jul 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

चीन से एक बेहद विशालकाय मालवाहक (cargo ship) जहाज गुरुवार को केरल के नए विझिंजम (Vizhinjam) इंटरनेशनल समुद्री बंदरगाह पर पहुंचा, इस कार्गो शिप का नाम 'सैन फर्नांडो' है, जो भारत के सबसे बड़े ट्रांसशिपमेंट पोर्ट पर आने वाला पहला कंटेनर जहाज है.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री करेंगे औपचारिक स्वागत

मदरशिप को चार टग्स (Tug Boats) की ओर से वॉटर सैल्यूट भी दिया गया, जिसने इसे डॉक तक पहुंचाया. सैन फर्नांडो जो कि एक 300 मीटर लंबा कार्गो शिप है, ये विझिनजम सी पोर्ट पर 1,900 कंटेनर को उतारेगा. शुक्रवार को केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन इस जहाज का औपचारिक स्वागत करेंगे. एक फेसबुक पोस्ट में, केरल के पोर्ट मंत्री वी एन वासवन ने कहा कि सैन फर्नांडो को विझिंजम पोर्ट पर ठहराया गया है, उन्होंने इसे एक बेहद खास पल बताया.

आधुनिक उपकरणों और एडवांस्ड ऑटोमेशन और IT टेक्नोलॉजी से लैस, विझिंजम भारत का पहला सेमी-ऑटोमेटेड पोर्ट बन जाएगा, जिसके सितंबर या अक्टूबर 2024 में पूरी तरह से चालू होने की उम्मीद है. पोर्ट मंत्री वासन ने कहा कि ये एक प्राकृतिक बंदरगाह है जिसकी गहराई 20 से 24 मीटर के बीच है. हमने पाया है कि यहां समुद्र का तल चट्टानी है, जो बहुत दुर्लभ है. हमें कई और इतनी गहराई तक पहुंचने के लिए खुदाई नहीं करनी होगी.'

बुधवार शाम को एक फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 से पोर्ट निर्माण परियोजना को इस तरह से पूरा करने के लिए सरकार की ओर से खास ध्यान दिया गया और विशेष देखभाल की जा रही है. विजयन ने कहा कि 'प्रोजेक्ट के हर एक कंपोनेंट का समय पर पूरा होना सुनिश्चित किया गया, अदाणी ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए काम किया है'

आज का दिन ऐतिहासिक: गौतम अदाणी

इस मौके पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने X पर लिखा है कि आज का दिन ऐतिहासिक रहा, विझिंजम पोर्ट ने अपने पहले कंटेनर वेसल का स्वागत किया है! ये ग्लोबल ट्रांसशिपमेंट सेक्टर में भारत की एंट्री का मील का पत्थर है. इसके साथ ही भारत समुद्री लॉजिस्टिक्स के नए युग में प्रवेश कर गया है. विझिंजम ग्लोबल ट्रेड रूट में एक बड़े पोर्ट के रूप में स्थापित होगा- जय हिंद

मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि विझिंजम पोर्ट के लिए कुल निवेश 8,867 करोड़ रुपये है. इसमें से राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने 5,595 करोड़ रुपये और 818 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. विजयन ने कहा कि जब ये पोर्ट हकीकत बन जाएगा तो केरल देश में कंटेनर कारोबार का हब बन जाएगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT