ADVERTISEMENT

Garden Reach Share Price: गार्डेन रीच ने फिर बनाया ऑल टाइम हाई; शेयर में क्यों आई इतनी तेजी; खरीदें या बेचें

यह दूसरी बार है जब एक ही हफ्ते में शेयरों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:44 AM IST, 05 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

मल्टीबैगर शेयर शिपयार्ड गार्डेन रीच (Garden Reach Shipbuilders and Engineers Ltd.) के शेयरों में 5% की जबरदस्त तेजी है. इसने इंट्राडे में 3,521.30 रुपये का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. कंपनी ने जर्मनी स्थित कार्स्टन रेहडर के साथ चार मल्टीपरपज जहाजों के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अंतिम कॉन्ट्रैक्ट 31 अगस्त तक होने की उम्मीद है.

कई वैश्विक भागीदारों के साथ समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिससे रक्षा प्लेटफार्म्स से अलग इसका विस्तार हुआ है. इस कदम से गार्डेन रीच के शेयरों में 5% की तेजी दर्ज की गई है.

एक्सचेंजों को दी गई सूचना के अनुसार, कंपनी ने जर्मनी स्थित कार्स्टन रेहडर शिफ्समाकलर अंड रीडरी के साथ चार फॉलो-ऑन 7,500 DWT मल्टीपरपज जहाजों के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने कहा कि ये गार्डेन रीच के कोलकाता यार्ड में वर्तमान में निर्माणाधीन आठ जहाजों में शामिल होंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि फॉलो-ऑन जहाजों में हाइब्रिड प्रोपल्शन सिस्टम होंगे और वे अपडेटेड साइबर सुरक्षा मानकों का अनुपालन करेंगे.

यह दूसरी बार है जब एक ही हफ्ते में शेयरों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है. भारत के पहले पोलर रिसर्च वेसेल के निर्माण के लिए नॉर्वे के कोंग्सबर्ग से ऑर्डर मिलने के बाद बुधवार को शेयरों में 10% तक की बढ़ोतरी हुई थी.

गार्डेन रीच का शेयर YTD आधार पर 113.31% तक चढ़ चुका है, जबकि बीते 12 महीने में इसने 193% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी को ट्रैक करने वाले पांच एनालिस्ट्स में से तीन ने कंपनी में खरीदारी की राय दी है, जबकि दो ने बेचने की सलाह दी है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT