ADVERTISEMENT

QIP ने जेन टेक के शेयर में फूंकी जान, बनाया रिकॉर्ड हाई

QIP लॉन्च करने के बाद कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, 22 अगस्त के शुरुआती कारोबार में शेयर अपने ऑल टाईम हाई पर पहुंच गए
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी01:10 PM IST, 22 Aug 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

21 अगस्त को जेन टेक्नोलॉजीज ने अपना 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए QIP (Qualified Institutional Placement) लॉन्च किया, इससे कंपनी के शेयरों को एक पॉजिटिव ट्रिगर मिल गया.

QIP लॉन्च होने के बाद से ही जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, गुरुवार को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए, कंपनी ने QIP के लिए 1,685.18 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया है. जो कि NSE पर 21 अगस्त की क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले 5.4% की छूट पर है.

कंपनी बोर्ड ने 27 जनवरी को पैसे जुटाने के लिए QIP की मंजूरी दे दी थी, और कंपनी के सदस्यों ने 8 मार्च को पोस्टल बैलेट के जरीए एक विशेष प्रस्ताव पारित किया था.

पहले रिकॉर्ड हाई बनाया, फिर फिसला शेयर

जेन टेक के शेयर 4.6% बढ़कर 1,865 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. हालांकि ये इस ऊंचाई पर बहुत देर तक टिका नहीं रहा, फिलहाल दोपहर 1 बजे ये हल्की सी गिरावट के साथ 1,780 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.

एक साल में कैसा रहा प्रदर्शन

बीते 12 महीनों में शेयर 110% और सालाना आधार (YoY) पर 128% बढ़ा है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, जेन टेक पर नजर रखने वाले दोनों विश्लेषकों ने निवेशकों को शेयर पर 'BUY' रेटिंग दी है.

क्या करती है कंपनी

जेन टेक्नोलॉजीज दुनिया भर में रक्षा और सुरक्षा बलों को डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने के साथ-साथ एंटी-ड्रोन सॉल्यूशंस भी देती है. इस कंपनी की स्थापना साल 1993 में हुई थी. इसका मुख्यालय हैदराबाद में हैं, भारत के अलावा UAE और USA में भी कंपनी के दफ्तर हैं.

जेन टेक्नोलॉजीज के पास 40 से ज्यादा उत्पादों का पोर्टफोलियो है, जिन्हें स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है, जिसमें लाइव फायर, लाइव इंस्ट्रूमेंटेड, वर्चुअल और कंस्ट्रक्टिव ट्रेनिंग सिस्टम से लेकर व्यक्तिगत और सामूहिक प्रशिक्षण और काउंटर ड्रोन समाधान शामिल हैं. कंपनी मजबूत R&D क्षमताओं पर आधारित है और इसने 150 से अधिक पेटेंट प्राप्त किए हैं.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT